ETV Bharat / state

विकासनगर: वन विभाग की टीम ने देवदार के 24 स्लीपर पकड़े, चार गिरफ्तार - रेंज अधिकारी मेहंद्र सिंह गुसाईं

विकासनगर में कनासर रेंज में वन प्रभाग की टीम ने एक वाहन से देवदार की लकड़ी के 24 स्लीपर बरामद किए हैं. साथ ही वाहन चालक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

wood of cedar in Vikasnagar
विकासनगर
author img

By

Published : May 26, 2022, 3:43 PM IST

विकासनगर: चकराता वन प्रभाग की गश्ती टीम ने कनासर रेंज में आज तड़के वन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन प्रभाग की टीम ने तड़के तीन बजे एक छोटा हाथी वाहन को रोका. चेकिंग में वाहन में देवदार के 24 स्लीपर बरामद किए. साथ ही वाहन से चार वन तस्करों को भी दबोचा है.

चकराता वन प्रभाग के रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे. तभी तड़के करीब तीन बजे चकराता के लोखंडी की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका तो वाहन में देवदार के 24 स्लीपर लदे हुए थे. वनकर्मियों ने जब वाहन चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वाहन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
पढ़ें- प्रेम प्रसंग से शक में पत्नी हो उतारा मौत के घाट, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

वन कर्मचारियों ने तत्काल ही देवदार के स्लीपर से लदे वाहन को कब्जे में लेकर रिवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर लाया गया. वाहन में चालक सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. बरामद किए गए देवदार के स्लीपरों की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है.

विकासनगर: चकराता वन प्रभाग की गश्ती टीम ने कनासर रेंज में आज तड़के वन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन प्रभाग की टीम ने तड़के तीन बजे एक छोटा हाथी वाहन को रोका. चेकिंग में वाहन में देवदार के 24 स्लीपर बरामद किए. साथ ही वाहन से चार वन तस्करों को भी दबोचा है.

चकराता वन प्रभाग के रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे. तभी तड़के करीब तीन बजे चकराता के लोखंडी की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका तो वाहन में देवदार के 24 स्लीपर लदे हुए थे. वनकर्मियों ने जब वाहन चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वाहन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
पढ़ें- प्रेम प्रसंग से शक में पत्नी हो उतारा मौत के घाट, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

वन कर्मचारियों ने तत्काल ही देवदार के स्लीपर से लदे वाहन को कब्जे में लेकर रिवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर लाया गया. वाहन में चालक सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. बरामद किए गए देवदार के स्लीपरों की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.