देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत किच्छा में दो सिपाही सहित चार लोगों को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. डीजीपी अशोक कुमार ने गिरफ्तार किए गए दोनों सिपाहियों को बर्खास्त किया है.
चंपावत जिले के निवासी दो सिपाही सहित चार लोगों को किच्छा में 20 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक सिपाही चंपावत कोतवाली जबकि दूसरा पिथौरागढ़ कोतवाली में तैनात है. चंपावत कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप फर्त्याल और पिथौरागढ़ में तैनात सिपाही प्रभात बिष्ट लंबे समय से चरस तस्करी का गिरोह चला रहे थे.
पढ़ें-360 करोड़ का फ्रॉड: दिल्ली और बेंगलुरु में गिरफ्तार आरोपियों को उत्तराखंड लाने की तैयारी
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार में शामिल दो सिपाहियों को बर्खास्त किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर अपराधिक गतिविधियों में पुलिसकर्मी शामिल होंगे तो उनके लिए पुलिस फोर्स में कोई जगह नहीं होगी.