ETV Bharat / state

सीएम ने किया मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास, एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:54 PM IST

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेहूंवाला में क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस योजना से मेहूंवाला के एक लाख तीस हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

cm trivendra singh rawat
मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस तरह की योजना प्रदेश के अन्य छह जिलों में भी शुरू की जाएगी. फिलहाल इस योजना से मेहूंवाला के एक लाख 30 हजार लोग लाभांवित होंगे. इस योजना की अनुमानित लागत 16398.48 लाख रुपए है. सीएम रावत ने कहा कि पूरे प्रदेशभर की क्लस्टर पेयजल योजनाओं से पांच लाख 16 हज़ार लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.

हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और देहरादून जिले के मेहुंवाला को जोड़ते हुए कुल 35 अर्धनगरीय क्षेत्र हैं जहां ये क्लस्टर पेयजल योजना शुरू की जानी है. इन जिलों के 35 अर्धनगरीय क्षेत्र और बस्तियों की करीब पांच लाख 16 हज़ार लोगों को लाभ मिलने वाला है. पानी की आपूर्ति का वर्तमान स्तर करीब 50 से 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन है, जो बढ़कर 100 से 135 लीटर प्रतिदिन होगा. इसके अलावा प्रतिदिन न्यूनतम 16 घंटे पानी की उपलब्धता रहेगी. इसके अलावा 12 मीटर की ऊंचाई तक पेयजल आसानी से पहुंचेगा.

क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास

पढ़ेंः शासन का बड़ा फैसला, स्टोन क्रशर चलाना अब नहीं होगा आसान

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है. मेहूंवाला कलस्टर में अर्बन योजना की 165 करोड़ की योजना का शिलान्यास हुआ है. सरकार की मंशा है कि एक परिवार को 135 लीटर पानी दिया जाएगा, साथ ही 16 घंटे पानी देने की योजना भी है.

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस तरह की योजना प्रदेश के अन्य छह जिलों में भी शुरू की जाएगी. फिलहाल इस योजना से मेहूंवाला के एक लाख 30 हजार लोग लाभांवित होंगे. इस योजना की अनुमानित लागत 16398.48 लाख रुपए है. सीएम रावत ने कहा कि पूरे प्रदेशभर की क्लस्टर पेयजल योजनाओं से पांच लाख 16 हज़ार लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.

हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और देहरादून जिले के मेहुंवाला को जोड़ते हुए कुल 35 अर्धनगरीय क्षेत्र हैं जहां ये क्लस्टर पेयजल योजना शुरू की जानी है. इन जिलों के 35 अर्धनगरीय क्षेत्र और बस्तियों की करीब पांच लाख 16 हज़ार लोगों को लाभ मिलने वाला है. पानी की आपूर्ति का वर्तमान स्तर करीब 50 से 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन है, जो बढ़कर 100 से 135 लीटर प्रतिदिन होगा. इसके अलावा प्रतिदिन न्यूनतम 16 घंटे पानी की उपलब्धता रहेगी. इसके अलावा 12 मीटर की ऊंचाई तक पेयजल आसानी से पहुंचेगा.

क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास

पढ़ेंः शासन का बड़ा फैसला, स्टोन क्रशर चलाना अब नहीं होगा आसान

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है. मेहूंवाला कलस्टर में अर्बन योजना की 165 करोड़ की योजना का शिलान्यास हुआ है. सरकार की मंशा है कि एक परिवार को 135 लीटर पानी दिया जाएगा, साथ ही 16 घंटे पानी देने की योजना भी है.

Intro:विश्व बैंक पोषित अर्धनगरीय क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून के मेहुवाला में क्लस्टर पेयजल योजना का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत 16398.48 लाख रुपए है। इस दौरान सीएम ने कहा कि 12 मीटर की ऊंचाई तक बिना पम्प के यह पानी लोगो को दिया जाए उसी के तहत आज इस योजना का शिलान्यास किया गया है और मेहुवाला में क्लस्टर पेयजल योजना से एक लाख 30 हज़ार लोगों को लाभ पहुंचेगा।शिलान्यास के कार्यक्रम में टिहरी सांसद मालाराज लक्ष्मी शाह, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली सहित मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।  Body:जनपद हरिद्वार,टिहरी,पौड़ी,नैनीताल,उधम सिंह नगर,अल्मोड़ा और देहरादून का मेहुवाला को सम्मलित करते हुए 35 अर्द्धनगरीय क्षेत्र हो गए है!साथ जनपदों के 35 अर्द्धनगरीय क्षेत्र और बस्तियों की करीब पांच लाख 16 हज़ार जनसख्या को लाभ मिलने वाला है!साथ ही एक लाख 30 लोगो को इस योजना का लाभ पहुंचेगा और पयाज आर्पूति का वर्तमान स्तर करीब 50 से 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन से बढ़कर 100 से 135 लीटर प्रतिदिन हो जायेगा!वही प्रतिदिन न्यूनतम 16 घंटे और 12 मीटर की ऊंचाई तक पेयजल आसानी से पहुंचेगा!Conclusion:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है।मेहुवाला कलस्टर में अर्बन योजना की 165 करोड़ की योजना का शिलान्यास हुआ है।और सरकार की मंशा है कि एक परिवार को 135 लीटर पानी दिया जायेगा साथ ही 16 घंटे पानी देने की योजना है।12 मीटर की ऊंचाई तक बिना पम्प के यह पानी लोगो को दिया जाए उसी के तहत आज इस योजना का शिलान्यास किया गया है और मेहुवाला क्लस्टर पेयजल योजना से  एक लाख 30 लोगों को लाभ पहुंचेगा।

बाइट-त्रिवेंद्र सिंह रावत(सीएम,उत्तराखंड)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.