ऋषिकेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ऋषिकेश के ब्रम्हपुरी आश्रम पहुंची, उसके बाद वह वहां से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुईं. गौरतलब है कि हर साल कपाट खुलने के बाद वह धाम यात्रा के लिए निकलती हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से वह यात्रा के लिए देरी से रवाना हुईं हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुई हैं. यात्रा पर जाने से पहले उमा भारती ने ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम मंदिर में विश्राम किया. इस दौरान उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए और आश्रम में स्थापित शिवलिंग पर जल चढ़ाया. साथ ही श्री राम दरबार में पूजा-अर्चना भी की. उनके आश्रम में पहुंचने पर संतों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: अबतक 30 हजार श्रद्धालुओं ने किये चारधामों के दर्शन, 51,453 ने करवाया रजिस्ट्रेशन
बता दें कि उमा भारती हर साल बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने पर दर्शन के लिए जाती हैं. मगर विगत वर्ष किन्हीं कारणों की वजह से वह यात्रा पर नहीं गई. इस वर्ष भी कोरोना की वजह से उमा भारती बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए नहीं जा सकी थीं. अब सरकार ने दर्शन के लिए अनुमति दी है, तो वह यात्रा के लिए रवाना हुई हैं.