नई दिल्ली/देहरादून: पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाड़ी ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में पूर्व सांसद बाड़ी ने पार्टी की सदस्यता ली. बाड़ी के साथ 18 और नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामा है.
राजेंद्र कुमार बाड़ी ने 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. हालांकि इसके बाद वे बसपा में चले गए थे. बसपा प्रत्याशी के तौर पर ही उन्होंने रुड़की मेयर का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन वो हार गए थे.
पढ़ें- 'देश की 'दो बैलों की जोड़ी' को क्या पता नहीं था तीरथ सांसद हैं, 57 में से तब नहीं मिला सीएम'
सोमवार को दिल्ली में ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाड़ी ने ऑल इंडिया कांग्रेस के दफ्तर में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
पूर्व सांसद बाड़ी के साथ नगर निगम रुड़की के पार्षद रविंद्र खन्ना, पार्षद मोहित कुमार, उत्तराखंड सपा के पूर्व सचिव चंद्रपाल सिंह, बसपा कार्यकर्ता ताहिर, सरदार अनूप सिंह, तरुण अरोड़ा, नितिन पासी, दीपक चौहान, रोहित, राम कुमार, धीरज, राम स्वरूप, रवि कुमार, शिवम खन्ना, लक्ष्मण बिधूड़ी, गौरव पटेल, शुभभ बंसल और मुनार्क भी कांग्रेस में शामिल हुए.