ETV Bharat / state

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में पूर्व राज्यमंत्री एसपी सिंह ने खोला मोर्चा, रखा उपवास, मिला खानपुर विधायक का साथ

Villagers protest against sewerage treatment plant in doiwala डोईवाला के नकरोदा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में अब पूर्व राज्यमंत्री एसपी सिंह भी उतर गए हैं. उन्होंने 5 घंटे का उपवास रखकर सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है.

Etv Bharat
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में पूर्व राज्यमंत्री एसपी सिंह ने खोला मोर्चा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 5:46 PM IST

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में पूर्व राज्यमंत्री एसपी सिंह ने खोला मोर्चा

डोईवाला: नकरौंदा में पिछले 15 महीनों से ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में आज पूर्व राज्यमंत्री एसपी सिंह ने 5 घंटे का उपवास रखा. इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे और सरकार के इस फैसले की निंदा की.

ग्रामीणों का कहना है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लगने से यहां की जनता को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. यहां तक कि सीवरेज प्लांट के लगने से यहां के पानी के स्रोत सूख जाएंगे और आने वाले दिनों में प्लांट के नजदीक रहने वाले लोगों के घरों को भी खतरा पैदा हो जाएगा.

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि नकरोदा में जिस जगह पर सीवरेज प्लांट लगाया जा रहा है, उस जगह पर पानी के नेचुरल श्रोत हैं. जब पानी के स्रोत ही बंद कर दिए जाएंगे, तब पानी दूसरी जगह अपनी जगह बनाएगा और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. ऐसे में प्लांट के लगाने से पहले सरकार को एक बार सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे यहां की जनता के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया धरना, आत्मदाह की भी दी चेतावनी, जानें वजह

बता दें कि पिछले 15 महीनें से यहां की जनता सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने का विरोध कर रही है. ग्रामीणों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन भी किया गया. जिससे प्रशासन ने ग्रामीणों को जबरदस्ती उठाकर जेल भी भेजा है. उसके बाद भी ग्रामीण लगातार ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, छात्र संघ चुनाव कराने की उठाई मांग

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में पूर्व राज्यमंत्री एसपी सिंह ने खोला मोर्चा

डोईवाला: नकरौंदा में पिछले 15 महीनों से ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में आज पूर्व राज्यमंत्री एसपी सिंह ने 5 घंटे का उपवास रखा. इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे और सरकार के इस फैसले की निंदा की.

ग्रामीणों का कहना है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लगने से यहां की जनता को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. यहां तक कि सीवरेज प्लांट के लगने से यहां के पानी के स्रोत सूख जाएंगे और आने वाले दिनों में प्लांट के नजदीक रहने वाले लोगों के घरों को भी खतरा पैदा हो जाएगा.

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि नकरोदा में जिस जगह पर सीवरेज प्लांट लगाया जा रहा है, उस जगह पर पानी के नेचुरल श्रोत हैं. जब पानी के स्रोत ही बंद कर दिए जाएंगे, तब पानी दूसरी जगह अपनी जगह बनाएगा और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. ऐसे में प्लांट के लगाने से पहले सरकार को एक बार सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे यहां की जनता के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दिया धरना, आत्मदाह की भी दी चेतावनी, जानें वजह

बता दें कि पिछले 15 महीनें से यहां की जनता सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने का विरोध कर रही है. ग्रामीणों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन भी किया गया. जिससे प्रशासन ने ग्रामीणों को जबरदस्ती उठाकर जेल भी भेजा है. उसके बाद भी ग्रामीण लगातार ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, छात्र संघ चुनाव कराने की उठाई मांग

Last Updated : Oct 8, 2023, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.