ETV Bharat / state

'हरिद्वार सीट पर कांग्रेस के लिए NO VACANCY', फिर मंत्री बनने की संभावना पर ये बोले मदन कौशिक - धामी सरकार के 2 साल

उत्तराखंड सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके मदन कौशिक लगातार पांच विधानसभा चुनावों से भाजपा की ओर से हरिद्वार क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर कौशिक का कहना है कि भाजपा इस बार पिछले सालों के मुकाबले अधिक मार्जिन से जीत दर्ज करेगी और रही कांग्रेस की बात को वो जिसको भी टिकट दें, वहां उनके लिए नो वैकेंसी है.

Madan Kaushik in mussoorie
Madan Kaushik in mussoorie
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 8:21 PM IST

मसूरी पहुंचे मदन कौशिक, कई मुद्दों पर की बात.

मसूरी: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का साफ तौर पर कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर कांग्रेस के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया.

राजस्थान के एक कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के बाद मदन कौशिक ने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल पर मुख्यमंत्री और केंद्र को फैसला लेना होता है. वही तय करते हैं कि किसको मंत्रिमंडल में शामिल करते किया जाए और किसे नहीं.

Madan Kaushik in mussoorie
एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे मदन कौशिक.

वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट की तैयारियों पर मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 और 2019 से भी अधिक मतों से 2024 चुनाव जीतने जा रही है. रही बात कांग्रेस की तो उनके लिए हरिद्वार लोकसभा में कोई वैकेंसी खाली नहीं है. बाकी वो किसे टिकट दे रहे हैं ये उनका अंदरूनी मामला है.
पढ़ें- राजनेताओं पर चढ़ा 'आदियोगी' की भक्ति का रंग, निशंक ने शिवभक्तों के लिए पूड़ियां तली, कौशिक ने की पुष्प वर्षा

वहीं, सावन के पहले सोमवार पर सभी शिव भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कौशिक ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है. इस बार पहले के मुकाबले अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं. स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों का फूल वर्षा कर स्वागत भी किया.

Madan Kaushik in mussoorie
मसूरी पहुंचे पूर्व मंत्री मदन कौशिक.

उन्होंने कहा कि कांवड़ की व्यवस्था को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग लगातार काम कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर कांवड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई है और इसके लिए दोनों ही सरकारें बधाई की पात्र हैं.
पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें मदन कौशिक और आदेश चौहान के नए पदों के मायने, BJP बोली- नित नूतन, चिर पुरातन

धामी सरकार के दो साल को पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने ऐतिहासिक फैसलों वाला बताया. कौशिक ने नकल विरोधी कानून से लेकर धर्मांतरण कानून और यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लागू करने की तैयारियों की बात की. वहीं सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर भी सरकार द्वारा कड़े निर्णय लिये गए हैं, जिससे जनता को काफी लाभ मिलेगा.

चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष चारधाम यात्रा को लेकर बेवजह के आरोप लगाने का काम कर रहा है. कांग्रेस सच्चाई जाने बिना आरोप लगा रही हैस जिसका प्रभाव श्रद्धालुओं पर पड़ता है. कांग्रेस को तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए.

मसूरी पहुंचे मदन कौशिक, कई मुद्दों पर की बात.

मसूरी: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का साफ तौर पर कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर कांग्रेस के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया.

राजस्थान के एक कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के बाद मदन कौशिक ने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल पर मुख्यमंत्री और केंद्र को फैसला लेना होता है. वही तय करते हैं कि किसको मंत्रिमंडल में शामिल करते किया जाए और किसे नहीं.

Madan Kaushik in mussoorie
एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे मदन कौशिक.

वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट की तैयारियों पर मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 और 2019 से भी अधिक मतों से 2024 चुनाव जीतने जा रही है. रही बात कांग्रेस की तो उनके लिए हरिद्वार लोकसभा में कोई वैकेंसी खाली नहीं है. बाकी वो किसे टिकट दे रहे हैं ये उनका अंदरूनी मामला है.
पढ़ें- राजनेताओं पर चढ़ा 'आदियोगी' की भक्ति का रंग, निशंक ने शिवभक्तों के लिए पूड़ियां तली, कौशिक ने की पुष्प वर्षा

वहीं, सावन के पहले सोमवार पर सभी शिव भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कौशिक ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है. इस बार पहले के मुकाबले अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं. स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों का फूल वर्षा कर स्वागत भी किया.

Madan Kaushik in mussoorie
मसूरी पहुंचे पूर्व मंत्री मदन कौशिक.

उन्होंने कहा कि कांवड़ की व्यवस्था को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग लगातार काम कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर कांवड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई है और इसके लिए दोनों ही सरकारें बधाई की पात्र हैं.
पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें मदन कौशिक और आदेश चौहान के नए पदों के मायने, BJP बोली- नित नूतन, चिर पुरातन

धामी सरकार के दो साल को पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने ऐतिहासिक फैसलों वाला बताया. कौशिक ने नकल विरोधी कानून से लेकर धर्मांतरण कानून और यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लागू करने की तैयारियों की बात की. वहीं सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर भी सरकार द्वारा कड़े निर्णय लिये गए हैं, जिससे जनता को काफी लाभ मिलेगा.

चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष चारधाम यात्रा को लेकर बेवजह के आरोप लगाने का काम कर रहा है. कांग्रेस सच्चाई जाने बिना आरोप लगा रही हैस जिसका प्रभाव श्रद्धालुओं पर पड़ता है. कांग्रेस को तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.