नई दिल्ली: शीला दीक्षित का शानिवार को एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया. शीला दीक्षित 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान समय में वे दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष थीं.
बताया जा रहा है कि शानिवार को दोपहर के 3 बजकर 55 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 81 साल की थी.
इस समयानुसार होगा अंतिम संस्कार
शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर 2.30 बजे राजधानी के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले सुबह 11.30 बजे पार्थिव शरीर को उनकी बहन के घर से कांग्रेस दफ्तर ले जाया जाएगा, जो 12.15 बजे तक पहुंचेगा. यहां कांग्रेस नेता और अन्य लोग शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देंगे. पार्थिव शरीर को 1.30 बजे तक कांग्रेस दफ्तर में रखा जाएगा. इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा, जहां 2.30 बजे दिल्ली की पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार होगा.
आपको बता दें की शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली सरकार ने उनके सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.