देहरादूनः हरिद्वार कुंभ मेला-2021 के दौरान कथित कोविड-19 परीक्षण घोटाले पर त्रिवेंद्र ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है, लापरवाही नहीं. त्रिवेंद्र ने कहा कि मामले पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कुंभ लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ विषय है. इस तरह के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में की गई लापरवाही कहीं न कहीं सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करती है. त्रिवेंद्र ने कहा कि महाकुंभ 2021 पर पूरी दुनिया की नजर थी, क्योंकि यह कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे विश्व का सबसे बड़ा आयोजन था. इस आयोजन में इतनी बड़ी लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त जनक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये है मामला
हरिद्वार महाकुंभ-2021 में किए गए कोविड टेस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. कुंभ के दौरान सरकार द्वारा 20 निजी टेस्ट लैब के साथ एंटीजन टेस्ट के लिए अनुबंध किया गया था. इनमें से एक निजी टेस्ट लैब मैक्स कॉरपोरेट सोसाइटी दिल्ली द्वारा जारी किए गए कोविड एंटीजन रिपोर्ट्स में बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला है. प्राथमिक जांच में पाया गया कि एक ही मोबाइल नंबर और आधार पर कई फर्जी रिपोर्ट जारी किए गए हैं. जो पूरी तरह से लोगों की जिंदगियों से साथ खिलवाड़ है.
ये भी पढ़ेंः कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: मुख्यमंत्री ने कहा यह मामला पुराना है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
ऐसे हुआ खुलासा
हरिद्वार कुंभ में हुए टेस्ट के घपले का खुलासा पंजाब के रहने वाले एक LIC एजेंट के माध्यम से हुआ है. पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले एक शख्स विपिन मित्तल ने कुंभ में कोविड जांच घोटाले की पोल खोली. विपिन मित्तल के मुताबिक उन्हें उत्तराखंड की एक लैब से फोन आया था जिसमें उन्हें बताया गया कि 'आप की रिपोर्ट निगेटिव आई है'. जिसे सुनते ही वे भौचक्के रह गए.
विपिन ने कोई कोरोना जांच नहीं कराई थी. ऐसे में विपिन ने फौरन स्थानीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. स्थानीय अधिकारियों के ढुलमुल रवैए को देखते हुए पीड़ित शख्स ने तुरंत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से शिकायत की.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापी खबर
न्यूयॉर्क टाइम्स वर्ल्ड ने ट्वीट कर इस मामले के बारे में लिखा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने कॉलम में इस खबर को विस्तार पूर्वक जगह देते हुए कहा कि 'एक सरकारी रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में एक हिंदू त्योहार में तीर्थयात्रियों के कोरोना टेस्ट के लिए जिम्मेदार निजी एजेंसियों ने कम से कम 1 लाख फर्जी परिणाम दिए. माना जाता है कि कुंभ मेला, व्यापक रूप से देश भर में मामलों में वृद्धि का कारण बना है.
लैब का फर्जी पता
हरिद्वार कुंभ में जिस लैब ने लाखों टेस्ट किए उसका पता फर्जी निकला. ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि लैब और कंपनी दोनों के पते गलत हैं. कंपनी की साइट पर कंपनी और लैब का जो पता दिया गया है, वहां पर इन नामों से कुछ भी नहीं है. महाकुंभ में मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कंपनी पर कथित रूप से रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है.
वेबसाइट पर कंपनी का पता C-206, सेक्टर-63 नोएडा दिया गया था और लैब का पता दिल्ली में दिया गया था. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम दोनों जगह पर गई. दिल्ली में जब लैब के पते पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो हैरानी की बात यह है कि ऐसी कोई लैब बताए गए पते पर नहीं है.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कुंभ में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े की चर्चा, न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापी खबर
मामले पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान
महाकुंभ कोविड टेस्टिंग घोटाले पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं मार्च में मुख्यमंत्री बना हूं, ऐसे में यह प्रकरण बहुत पुराना है. कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा उनके कार्यकाल से पहले का है. उनको इसकी जानकारी दिल्ली में हुई थी. लेकिन इसके बावजूद पूरे फर्जीवाड़े की जांच चल रही है. जो भी मामले में दोषी होगा, उसको सख्त सजा दी जाएगी.
मामले में अब तक कार्रवाई
राज्य सरकार की ओर से हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर की तरफ से गड़बड़ी करने वाली लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि, मैक्स कॉरपोरेट ने 5 जगहों पर टेस्टिंग की थी. जिसमें कनखल, हरिद्वार, देहरादून, रानीपुर और श्यामपुर क्षेत्र शामिल हैं.