देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज परिवार के साथ देहरादून में द केरल स्टोरी देखी. फिल्म देखने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज दुनिया में धर्म और जिहाद के नाम पर संकट मंडरा रहा है. साथ ही इस्लाम का साम्राज्य और इस्लाम का एकाधिकार फैलाने का काम किया जा रहा है, उसे इस फिल्म में दिखाने का काम किया गया है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सवा दो घंटे की फिल्म में आईएसआईएस किस तरह से काम कर रहा है, किस तरह से उसका मॉड्यूल है, उसको दिखा पाना संभव नहीं है. ये फिल्म देशवासियों को संकेत देती है कि जाग जाओ कि किस तरह से इस्लाम और धर्म की आड़ में ब्रेन वॉश किया जाता है. किस तरह से षडयंत्र रचा जाता है.
पढ़ें- केस दर्ज होने पर साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को सुनाई खरी खोटी, बोली- ममता, सोनिया और प्रियंका को भी दिखाएं The Kerala Story
साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये सिर्फ केरल में नहीं है, बल्कि पूरे देश में इस तरह के प्रयास हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को सजग रहने की जरूरत है. साथ ही लोगों को चाहिए कि अपने बच्चों को धर्म, मान्यता और परंपराओं के बारे में सिखाएं. ताकि अपने धर्म को खुद समझकर दूसरों को समझा सकें.
वहीं, प्रदेश में इन दिनों अतिक्रमण और लैंड जिहाद के खिलाफ सरकार पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है. अभी तक सरकार की ओर से 388 मजार और 41 मंदिरों पर कार्रवाई की जा चुकी है. प्रदेश में अतिक्रमण और लैंड जिहाद के खिलाफ चल रहे सरकार के अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. सरकारी संपत्तियों पर इस तरह से कोई कब्जा करता है तो उसे हटाया जाना चाहिए. लिहाजा राज्य सरकार का बहुत अच्छा प्रयास है.