ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंकिता मर्डर केस को बताया हृदय विदारक, बुलडोजर कार्रवाई पर भी खड़े किये सवाल

अंकिता मर्डर केस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंकिता हत्याकांड को हृदय विदारक बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किये हैं.

Etv Bharat
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंकिता मर्डर केस बताया हृदय विदारक,
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 5:02 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat on Ankita murder case) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) बहुत दुखद और हृदय विदारक है. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिजॉर्ट में बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिजॉर्ट संचालक की भूमिका पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा रिजॉर्ट बनाने और चलाने वालों की इंटेंशन ही गलत थी. अंकिता को वहां रखा जाना भी गलत था. अंकिता को वहां 20-25 दिन हुए थे. उस बच्ची के साथ जो कुछ हो रहा था उसे देश का एक-एक व्यक्ति जान गया है. ऐसी घटना दोबारा ना हो उसके लिए भविष्य में एक व्यवस्था करनी पड़ेगी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हम सब चाहते हैं कि बेटियां घरों से बाहर रोजगार के लिए निकलें, जबकि दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं, इससे जो बेटियां आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं उनके मन मस्तिष्क पर इस घटना का दुष्प्रभाव पड़ा है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरीश रावत, मौके से CM धामी को भी मिलाया फोन

बुलडोजर की कार्रवाई पर उठाए सवाल: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रिजॉर्ट में हुई बुलडोजर के कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाने को लेकर जिला प्रशासन का यह कहना है कि इसकी हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी. ऐसे में सवाल है कि आखिर वहां बुलडोजर किसने चलाया और यह जांच का विषय है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि रिजॉर्ट संचालन को लेकर नियम बने हैं. लेकिन दुर्भाग्य से नियमों का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा प्राधिकरण, जिला विकास समितियों के होने के साथ ही गांवों में भी प्रधान को अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन व्यवस्थाओं का अनुपालन जरूरी है.
पढ़ें- Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना का खुलासा कर दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे में यह अवसर राजनीति करने का नहीं है बल्कि चिंता का है.

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat on Ankita murder case) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) बहुत दुखद और हृदय विदारक है. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिजॉर्ट में बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिजॉर्ट संचालक की भूमिका पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा रिजॉर्ट बनाने और चलाने वालों की इंटेंशन ही गलत थी. अंकिता को वहां रखा जाना भी गलत था. अंकिता को वहां 20-25 दिन हुए थे. उस बच्ची के साथ जो कुछ हो रहा था उसे देश का एक-एक व्यक्ति जान गया है. ऐसी घटना दोबारा ना हो उसके लिए भविष्य में एक व्यवस्था करनी पड़ेगी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हम सब चाहते हैं कि बेटियां घरों से बाहर रोजगार के लिए निकलें, जबकि दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं, इससे जो बेटियां आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं उनके मन मस्तिष्क पर इस घटना का दुष्प्रभाव पड़ा है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरीश रावत, मौके से CM धामी को भी मिलाया फोन

बुलडोजर की कार्रवाई पर उठाए सवाल: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रिजॉर्ट में हुई बुलडोजर के कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाने को लेकर जिला प्रशासन का यह कहना है कि इसकी हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी. ऐसे में सवाल है कि आखिर वहां बुलडोजर किसने चलाया और यह जांच का विषय है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि रिजॉर्ट संचालन को लेकर नियम बने हैं. लेकिन दुर्भाग्य से नियमों का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा प्राधिकरण, जिला विकास समितियों के होने के साथ ही गांवों में भी प्रधान को अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन व्यवस्थाओं का अनुपालन जरूरी है.
पढ़ें- Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना का खुलासा कर दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे में यह अवसर राजनीति करने का नहीं है बल्कि चिंता का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.