देहरादून: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. इससे पहले भी हरदा पटवारी और लेखपालों की भर्तियों के मामले का मुद्दा उठाकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध चुके हैं.
हरदा ने इस बार सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा के शासन में सरकारी नौकरियां मात्र चुनावी जुमला बनकर रह गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर इस बार कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 1 साल के भीतर सभी सरकारी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा. उन्होंने सरकारी नौकरियों को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार नौकरियों की बातें करना तो छोड़ ही दे, क्योंकि ये उसके बस की बात नहीं.
ये भी पढ़ें: BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार
वहीं, हरदा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले यह बताए कि जिन 24 तकनीकी पदों पर रोडवेज में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थीं, उनमें अबतक नियुक्तियां क्यों नहीं हो पाई? इसके अलावा उन्होंने पॉवर कॉरपोरेशन में घटाए गए पदों को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पॉवर कॉर्पोरेशन में 141 पद क्यों घटाए गए?
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड BJP PM मोदी के चेहरे पर लड़ेगी 2022 का चुनाव, नवंबर में होगी प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा
उन्होंने कहा कि जब चुनावी सरगर्मियां तेज होती हैं तो भाजपा की जुमलेबाजी भी तेज हो जाती है. लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है. इस लिए भाजपा नौकरियों की बातें करना तो छोड़ ही दें, क्योंकि सबको पता है कि ये भर्तियां अब चुनावी मुद्दा बनकर रह गई है. वहीं, हरदा ने वादा किया कि अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 1 साल के भीतर विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां की जाएंगी.