ETV Bharat / state

Etv भारत की मुहिम को हरदा ने किया सैल्यूट, कहा वक्त आ गया है... आ अब लौटें...

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 3:45 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 3:23 PM IST

ईटीवी भारत की मुहीम पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे पलायान को समय- समय पर हर किसी ने अपनी संगीत के माध्यम से उजागर किया है. उन्होंने साथ ही कहा कि वे ईटीवी भारत की मुहिम और जुबिन नौटियाल के प्रयासों को सल्यूट करते हैं.

Etv भारत की मुहिम को हरदा ने किया सैल्यूट.

देहरादून: उत्तराखंड में हो रहे पलायन पर ईटीवी भारत की मुहिम "आ अब लौटें" की काफी सराहना हो रही है. साथ ही बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के प्रयासों को भी सराहा जा रहा है. अभियान में जुबिन नौटियाल ने पहाड़ में पलायन के दर्द को जानने की कोशिश की. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं. वे उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहे हैं और अपनी धरती को याद कर रहे हैं जो काफी अच्छा कार्य है. उन्होंने साथ ही कहा कि वे ईटीवी भारत की मुहिम और जुबिन नौटियाल के प्रयासों को सल्यूट करते हैं.

Etv भारत की मुहिम को हरदा ने किया सैल्यूट.

ईटीवी भारत की मुहिम पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे पलायान को समय- समय पर हर किसी ने अपने संगीत के माध्यम से उजागर किया है. उसमें नरेंद्र सिंह नेगी का 'पहाड़ी पहाड़ी मत बोलो देहरादून वाला हूं' गाना भी पलायन पर एक किस्म का तंज है. हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं. वे उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहे हैं और अपनी धरती को याद कर रहे हैं तो काफी अच्छा कार्य है.

ये भी पढ़ें: निशंक के नामांकन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका, 1 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि ETV भारत ने पहाड़ से हो रहे पलायन को लेकर एक मुहिम शुरू की है. जिसका मकसद पहाड़ों में बंद पड़े दरवाजों को खोलना है, ताकि वीरान और भुतहा पड़े गांवों को 'अपने' मिल सकें. ETV भारत की इस मुहिम का मकसद सूने पड़े गांवों को फिर से बसाने का है.

देहरादून: उत्तराखंड में हो रहे पलायन पर ईटीवी भारत की मुहिम "आ अब लौटें" की काफी सराहना हो रही है. साथ ही बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के प्रयासों को भी सराहा जा रहा है. अभियान में जुबिन नौटियाल ने पहाड़ में पलायन के दर्द को जानने की कोशिश की. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं. वे उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहे हैं और अपनी धरती को याद कर रहे हैं जो काफी अच्छा कार्य है. उन्होंने साथ ही कहा कि वे ईटीवी भारत की मुहिम और जुबिन नौटियाल के प्रयासों को सल्यूट करते हैं.

Etv भारत की मुहिम को हरदा ने किया सैल्यूट.

ईटीवी भारत की मुहिम पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे पलायान को समय- समय पर हर किसी ने अपने संगीत के माध्यम से उजागर किया है. उसमें नरेंद्र सिंह नेगी का 'पहाड़ी पहाड़ी मत बोलो देहरादून वाला हूं' गाना भी पलायन पर एक किस्म का तंज है. हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं. वे उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहे हैं और अपनी धरती को याद कर रहे हैं तो काफी अच्छा कार्य है.

ये भी पढ़ें: निशंक के नामांकन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका, 1 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि ETV भारत ने पहाड़ से हो रहे पलायन को लेकर एक मुहिम शुरू की है. जिसका मकसद पहाड़ों में बंद पड़े दरवाजों को खोलना है, ताकि वीरान और भुतहा पड़े गांवों को 'अपने' मिल सकें. ETV भारत की इस मुहिम का मकसद सूने पड़े गांवों को फिर से बसाने का है.

Intro:एंकर- उत्तराखंड में हो रहे लगतार पलायन पर ई टीवी की मूहीम को हर तरफ सराहना मिल रहै है और इसके लिए जुबिन नौटीयल की की भी खूब वाह-वाही हो रही है। हाल ही में टीहरी जिले के एक गांव में पलायन का दर्द से रुबरु हुए जुबिन की हर कोई तारीफ कर रहा है और साथ मे ईटीवी भारत की इस पहल को भी सभी ने सराहा और अपना साथ देने की बात कही। Body:वीओ- ईटीवी भारत की मूहीम पर हरीश रावत ने प्रक्रिया देते हुए कहा कि उत्तराखंड में हो रहे पलायान को समय समय पर हर किसी ने अपनी संगीत के माध्यम से उजागर किया है उसमें गोपाल बाबू गोस्वामी सहित नरेंद्र सिंह नेगा "पहाड़ी पहाड़ी मत बोलो देहरादून वाला हूं" गाना भी पलायान पर एक किस्म का तंज है और हमे एक तरह की समझ देता है।

हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटिया आज बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है कल हॉलिवुड का भी होगा और इतना उभरता हुआ कलाकार अगर उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहा है और अपनी धरती को याद कर रहा है तो इसके लिए उसे सल्युट है और साथ में ईटीवी भारत को हरीश रावत ने इस मुहीम के लिए सल्युट किया।

बाइट- हरीश रावत, पुर्व मुख्यमंत्री Conclusion:वीओ- ईटीवी भारत की मूहीम पर हरीश रावत ने प्रक्रिया देते हुए कहा कि उत्तराखंड में हो रहे पलायान को समय समय पर हर किसी ने अपनी संगीत के माध्यम से उजागर किया है उसमें गोपाल बाबू गोस्वामी सहित नरेंद्र सिंह नेगा "पहाड़ी पहाड़ी मत बोलो देहरादून वाला हूं" गाना भी पलायान पर एक किस्म का तंज है और हमे एक तरह की समझ देता है।

हरीश रावत ने कहा कि जुबिन नौटिया आज बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है कल हॉलिवुड का भी होगा और इतना उभरता हुआ कलाकार अगर उत्तराखंड की पीड़ा को स्वर दे रहा है और अपनी धरती को याद कर रहा है तो इसके लिए उसे सल्युट है और साथ में ईटीवी भारत को हरीश रावत ने इस मुहीम के लिए सल्युट किया।

बाइट- हरीश रावत, पुर्व मुख्यमंत्री
Last Updated : Jul 3, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.