मसूरी: मसूरी गोलीकांड की 26वीं बरसी के मौके पर लोग राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी क्रम में मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी गोली कांड को शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए पूर्व में बहुत कुछ किया गया है और बहुत कुछ किया जाना बाकी है. शहीद स्थल पर लोग आकर राज्य निर्माण और संचालन की प्रेरणा लेते हैं.
हरीश रावत ने कहा कि शहीदों ने अपने बलिदान से उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का रास्ता दिखाया है. मसूरी और खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों के आगे तत्कालीन सरकार को झुकना पड़ा था और अलग राज्य का निर्माण करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अपेक्षाएं हमेशा बड़ी होनी चाहिए, तभी ध्येय पूरा होता है. उन्होंने कहा कि 20 साल में उत्तराखंड में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं. प्रेश के हर व्यक्ति ने अपनी सहभागिता निभाई है. उन्होंने कहा कि जो बुनियादी अवधारणा उत्तराखंड को लेकर की गई थी, वो अभी पूरा नहीं हो पाया है. अभी भी प्रदेश के विकास के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है. इस दौरान हरीश रावत ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश के विकास के लिए कठोर कदम उठाया जाना चाहिए.