ETV Bharat / state

कहर बरपा रहा कोरोना, हरदा ने की टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने की मांग - कोरोना केस उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ रहे मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने की मांग की है.

former-cm-harish-rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:56 AM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ रहे मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने की मांग की है.

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग की सुविधाएं देहरादून में एक-दो लैबों तक ही सीमित हो गई है. जिससे लोगों के बीच नाराजगी है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग सेंटर में लंबी-लंबी कतारें लोगों को चिंतित कर रही हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जहां से फैसिलिटी उपलब्ध हो सकती है, चाहे वे प्राइवेट लैब हो या फिर सरकारी लैब हो, उसे तत्काल लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि यह ऐसी टेस्टिंग फैसिलिटी नहीं है जिस को नए सिरे से शुरू करने में बहुत ज्यादा समय लगता हो.

हरीश रावत का कहना है कि देहरादून में यह स्थिति है तो हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में क्या स्थिति होगी. पहाड़ों में तो टेस्टिंग फैसिलिटी नाममात्र की है. टेस्टिंग के अभाव में स्थिति और बिगड़ सकती है. उन्होंने आगे कहा कि किसी व्यक्ति को सामान्य मौसमी खांसी हो रही है तो वह और उसका परिवार भी अपने को कोरोना संक्रमित मानकर घबराहट में है.

पढ़ें: एक हफ्ते में देहरादून में हुईं 1098 मौत, ऑक्सीजन की कमी और डबल म्यूटेंट जिम्मेदार

हरीश रावत ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार को तत्काल इस ओर ध्यान देकर टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाया जाना चाहिए. जो लोग टेस्टिंग फैसिलिटी क्रिएट कर सकते हैं उनको आमंत्रित किया जाना चाहिए और उन्हें मान्यता प्रदान करनी चाहिए.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ रहे मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने की मांग की है.

पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग की सुविधाएं देहरादून में एक-दो लैबों तक ही सीमित हो गई है. जिससे लोगों के बीच नाराजगी है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग सेंटर में लंबी-लंबी कतारें लोगों को चिंतित कर रही हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जहां से फैसिलिटी उपलब्ध हो सकती है, चाहे वे प्राइवेट लैब हो या फिर सरकारी लैब हो, उसे तत्काल लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि यह ऐसी टेस्टिंग फैसिलिटी नहीं है जिस को नए सिरे से शुरू करने में बहुत ज्यादा समय लगता हो.

हरीश रावत का कहना है कि देहरादून में यह स्थिति है तो हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में क्या स्थिति होगी. पहाड़ों में तो टेस्टिंग फैसिलिटी नाममात्र की है. टेस्टिंग के अभाव में स्थिति और बिगड़ सकती है. उन्होंने आगे कहा कि किसी व्यक्ति को सामान्य मौसमी खांसी हो रही है तो वह और उसका परिवार भी अपने को कोरोना संक्रमित मानकर घबराहट में है.

पढ़ें: एक हफ्ते में देहरादून में हुईं 1098 मौत, ऑक्सीजन की कमी और डबल म्यूटेंट जिम्मेदार

हरीश रावत ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार को तत्काल इस ओर ध्यान देकर टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाया जाना चाहिए. जो लोग टेस्टिंग फैसिलिटी क्रिएट कर सकते हैं उनको आमंत्रित किया जाना चाहिए और उन्हें मान्यता प्रदान करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.