डोईवाला: सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को बुल्लावाला नहर को सड़क निर्माण के लिए भूमिगत करने के कार्य का शिलान्यास किया. इसके तहत 3.87 किमी से 9.94 किमी बुलावाला नहर को राजाजी राष्ट्रीय पार्क चौकी से झबरावाला गांव तक सड़क निर्माण के लिए भूमिगत करने का कार्य 1441.66 लाख रुपए से किया जाएगा. वहीं, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नहर के भूमिगत हो जाने से जहां एक ओर किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा. वहीं दूसरी ओर उन्हें आवागमन के लिए सड़क भी उपलब्ध हो पाएगी.
वहीं, सिंचाई मंत्री सतपाल ने कहा कि ग्रामीण लोग काफी समय से इस नहर को भूमिगत करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए भूमिगत नहर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 14 करोड़ रुपए की लागत से भूमिगत नहर और सड़क का निर्माण किया जाना है. भूमिगत नहर बनने के बाद से ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: BJP नेता पर फूटा तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा, छत पर चढ़कर बचाई जान, देखें वीडियो
वहीं, पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि नहर के खुला होने से कई अप्रिय घटनाएं घटित हो चुकी हैं. कई बच्चे भी इस नहर में बह चुके थे. ऐसे में नहर के खुला होने से हमेशा लोगों को जान हथेली पर रखकर आवागमन करना पड़ता है. बारिश के दौरान तो यहां के हालात और भी भयावह हो जाते हैं. नहर के खुली होने की वजह से आसपास के पार्क और छोटे गदेरों से पानी भर जाता है. लेकिन अब जल्द ही इस समस्या का समाधान जल्द होने जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: फिर दिल्ली चले धामी, इस बार प्रदेश के लिए ला सकते हैं कुछ खास, सचिवों की टीम है साथ
वहीं, उन्होंने कहा कि बुल्लावाला नहर के भूमिगत होने का लाभ करीब 6,500 लोगों को मिलेगा. महाराज ने कहा कि इस नहर को भूमिगत कराने का काम आगामी 2 सालों के भीतर पूरा करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों से नहर में भारी मात्रा में पॉलिथीन और कबाड़ बहकर आने की बात पता चली है. इसके लिए एक बड़ा चेंबर बनाया जाएगा, जिसमें नहर में आने वाला सारा कबाड़ इकट्ठा एकत्रित हो सकेगा. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो इस क्षेत्र की जन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास करें.