देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की है. आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार दिल्ली गए हैं.
वहां वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री और वर्तमान में अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल से भी शिष्टाचार भेंट की.
-
माननीय रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/W1A5RoA8HZ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/W1A5RoA8HZ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 9, 2021माननीय रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/W1A5RoA8HZ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 9, 2021
पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह दिल्ली रवाना, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए मांगा वक्त
इस दौरे में त्रिवेंद्र पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे. इस दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द उनके लिए कोई बड़ी जिम्मेदारी तय कर सकता है. मंगलवार को ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.