ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'

हाईकोर्ट में स्टिंग प्रकरण पर सुनवाई 20 सितंबर को तय है और रावत पर कार्रवाई के बादल भी मंडरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब हरीश रावत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:11 PM IST

हरीश रावत

देहरादून: स्टिंग मामले में फंसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. हरीश रावत 17 से 20 सितंबर तक सरकार के नौजवान विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करेंगे. हरीश रावत नशे के खिलाफ पदयात्रा करना चाह रहे हैं.

हरीश रावत की इस पदयात्रा नारा होगा "नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो". हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली अपनी पोस्ट में तारीखों में कुछ परिवर्तन होने की बात कही है.

पढ़ें- स्टिंग मामला: हरदा ने खुद को बताया बेकसूर, कहा- मेरे ही घर हुई चोरी और मुझे ही बना डाला चोर

हरीश रावत ने अपने टिवटर अकाउंट पर लिखा की यह पदयात्रा, चार या पांच दिन की हो सकती है और इसका नारा होगा "नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो". हरीश रावत ने आगे लिखा कि देश में भी आज सर्वाधिक बेरोजगारी की स्थिति और बिगड़ती जा रही है. इस स्थिति की तरफ, लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिये और अपना विरोध प्रकट करने के लिये, मैंने तय किया है कि, मैं हरिद्वार में हर की पैड़ी से ऋषिकेश-त्रिवेणी घाट तक पदयात्रा निकालूंगा.

पढ़ें- स्टिंग मामलाः चिदंबरम के बाद हरदा पर कसा शिकंजा, CBI ने हाई कोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट

हरीश रावत ने लिखा कि बेरोजगारों का सवाल, मुझको सबसे ज्यादा पीड़ा देता है, पिछले ढाई साल में, उत्तराखंड में नौजवान निरन्तर छले गये हैं, ठगे गये हैं.

देहरादून: स्टिंग मामले में फंसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. हरीश रावत 17 से 20 सितंबर तक सरकार के नौजवान विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करेंगे. हरीश रावत नशे के खिलाफ पदयात्रा करना चाह रहे हैं.

हरीश रावत की इस पदयात्रा नारा होगा "नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो". हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली अपनी पोस्ट में तारीखों में कुछ परिवर्तन होने की बात कही है.

पढ़ें- स्टिंग मामला: हरदा ने खुद को बताया बेकसूर, कहा- मेरे ही घर हुई चोरी और मुझे ही बना डाला चोर

हरीश रावत ने अपने टिवटर अकाउंट पर लिखा की यह पदयात्रा, चार या पांच दिन की हो सकती है और इसका नारा होगा "नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो". हरीश रावत ने आगे लिखा कि देश में भी आज सर्वाधिक बेरोजगारी की स्थिति और बिगड़ती जा रही है. इस स्थिति की तरफ, लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिये और अपना विरोध प्रकट करने के लिये, मैंने तय किया है कि, मैं हरिद्वार में हर की पैड़ी से ऋषिकेश-त्रिवेणी घाट तक पदयात्रा निकालूंगा.

पढ़ें- स्टिंग मामलाः चिदंबरम के बाद हरदा पर कसा शिकंजा, CBI ने हाई कोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट

हरीश रावत ने लिखा कि बेरोजगारों का सवाल, मुझको सबसे ज्यादा पीड़ा देता है, पिछले ढाई साल में, उत्तराखंड में नौजवान निरन्तर छले गये हैं, ठगे गये हैं.

Intro:Body:

harish rawat news,

former chief minister, 

harish rawat padayatra ,

protest against uttarakhand govt,

uttarakhand news,

uttarakhand congress,

हरीश रावत न्यूज,

पूर्व मुख्यमंत्री न्यूज,

हरीश रावत पदयात्रा,

त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,

उत्तराखंड कांग्रेस ,

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.