देहरादून: पूर्व प्रमुख वन संरक्षक रहे जयराज ने उत्तराखंड जन सेवा मंच का गठन किया है. इस सेवा मंच का गठन प्रदेश की जनता की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के लिए किया गया है. बताया जा रहा है कि यह मंच प्रदेश में गवर्नेंस को सुधारने के साथ ही विभागों के चक्कर काट रहे लोगों को काफी राहत देगा. आज चकराता रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड जन सेवा मंच की लॉन्चिंग की गई.
मंच के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व पीसीसीएफ चीफ जयराज ने बताया कि यह एक ऐसा मंच है जो बार-बार विभागों के चक्कर रहे लोगों को राहत देगा. उन्होंने कहा कि यह मंच समाज का ऐसा मूवमेंट है, जो गवर्नेंस को सुधारने की दिशा में काम करेगा और सरकार के साथ सहयोग करते हुए आगे बढ़ेगा. इस मंच के जरिए आम लोगों की आवाज प्रदेस सरकार तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही प्रदेश में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों का नेटवर्क तैयार कर हर दिशा में बेहतर कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा यह मंच पर्यावरण और एनिमल वेलफेयर के लिए संघर्षरत रहेगा.
ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव के संग्राम में उतरे BJP नेता, जताया जीत का भरोसा
पूर्व प्रमुख वन संरक्षक रहे जयराज ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि आज के समय में जहां अधिकारियों से मिलना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम लोगों की भावनाओं का सम्मान करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने बताया कि इस मंच से जुड़ने जुड़ने के लिए गूगल पर उत्तराखंड जन सेवा मंच लिखकर सर्च किया जा सकता है. जयराज ने बतायाकि ये एक निशुल्क मंच है. इस मंच का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है. वहीं, उत्तराखंड जन सेवा मंच की ओर से एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है.