देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है. उनके निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य दिग्गजों ने शोक जताया है. केदार सिंह फोनिया अविभाजित यूपी में तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार में पर्यटन मंत्री रहे थे.
राम मंदिर निर्माण में निभाई थी अहम भूमिकाः एक जमाने में उत्तराखंड के केदारघाटी और बदरीनाथ विधानसभा सीटों में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता केदार सिंह फोनिया का निधन (Kedar Singh Phonia Passed away) हो गया है. फोनिया अविभाजित उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार में पर्यटन मंत्री भी रहे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ेंः घर वापसी करते ही पूर्व मंत्री फोनिया ने खंडूड़ी के बारे में कही बड़ी बात, दो चर्चित अफसरों ने भी थामा बीजेपी का दामन
कई बार बने विधायक, साल 2012 में टिकट न मिलने पर छोड़ी थी पार्टीः केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड राज्य गठन से पहले तीन बार साल 1991 फिर 1993 में हुए उपचुनाव और साल 1996 में भी बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके अलावा राज्य गठन के बाद भी साल 2007 में केदार सिंह फोनिया एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर जीत कर आए. हालांकि इसके बाद अगले 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. जिससे वो नाराज होकर पार्टी छोड़ कर चले गए.
ये भी पढ़ेंः देवी देवताओं पर टिप्पणी कर क्या अपना नुकसान करवा बैठे बंशीधर? जानिए कब-कब बिगड़े भगत के बोल
आम आदमी पार्टी की कमान संभालते नजर आए थे फोनियाः इसके बाद कुछ दिन वे आम आदमी पार्टी की कमान संभालते नजर आए. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़े हरक सिंह रावत के साथ केदार सिंह फोनिया समर्थन देते नजर आए. हालांकि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो वापस बीजेपी में आ गए. इसके बाद वो एक्टिव राजनीति से दूर ही रहने लगे. जिसके बाद शुक्रवार को उनके निधन की खबर आई. उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है.