ETV Bharat / state

Budget Session: कांग्रेस ने गैरसैंण सत्र को करार दिया 'सरकार की पिकनिक', बीजेपी ने भी दिया जवाब - गैरसैंण में भाजपा सरकार की पिकनिक

गैरसैंण में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र को कांग्रेस ने सरकार का पिकनिक फैशन बताया है. वहीं सरकार की तरफ से भाजपा संगठन ने इस बजट सत्र को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि लंबे समय से की जा रही राज्य आंदोलनकारियों की मांग को पूरा किया गया है.

gairsain budget session 2023
gairsain budget session 2023
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:45 PM IST

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने गैरसैंण सत्र पर साधा निशाना.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने गैरसैंण में आयोजित हो रहे विधानसभा के बजट सत्र पर टिप्पणी करते हुए इसे पिकनिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण को लेकर सरकार कहीं से भी गंभीर नजर नहीं आ रही है. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आम जनता और आंदोलनकारियों की भावनाएं हैं कि गैरसैंण को राजधानी बनाया जाए. इसके साथ ही साथ उन्होंने तमाम विषय उठाए हैं.

बिष्ट ने कहा कि युवा आंदोलन कर रहे हैं, पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है, अंकिता भंडारी हत्याकांड और पेपर लीक के मामलों को लेकर सीबीआई जांच की मांग भी उठाई जा रही है और सरकार कहीं पर भी कुछ नहीं कर पा रही है.
पढ़ें- Congress Protest: गैरसैंण बजट सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस का प्रदर्शन तेज, भर्ती परीक्षाओं में CBI जांच की मांग

वहीं, भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से राज्य आंदोलनकारियों कि लंबे समय से क्षैतिज आरक्षण को लेकर के मांग चली आ रही थी, उस पर सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी दी है और इसे लागू करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है और इससे प्रदेश की जनता भी बेहद खुश है और सरकार का सभी आभार व्यक्त कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने गैरसैंण सत्र पर साधा निशाना.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने गैरसैंण में आयोजित हो रहे विधानसभा के बजट सत्र पर टिप्पणी करते हुए इसे पिकनिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण को लेकर सरकार कहीं से भी गंभीर नजर नहीं आ रही है. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आम जनता और आंदोलनकारियों की भावनाएं हैं कि गैरसैंण को राजधानी बनाया जाए. इसके साथ ही साथ उन्होंने तमाम विषय उठाए हैं.

बिष्ट ने कहा कि युवा आंदोलन कर रहे हैं, पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है, अंकिता भंडारी हत्याकांड और पेपर लीक के मामलों को लेकर सीबीआई जांच की मांग भी उठाई जा रही है और सरकार कहीं पर भी कुछ नहीं कर पा रही है.
पढ़ें- Congress Protest: गैरसैंण बजट सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस का प्रदर्शन तेज, भर्ती परीक्षाओं में CBI जांच की मांग

वहीं, भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से राज्य आंदोलनकारियों कि लंबे समय से क्षैतिज आरक्षण को लेकर के मांग चली आ रही थी, उस पर सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी दी है और इसे लागू करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है और इससे प्रदेश की जनता भी बेहद खुश है और सरकार का सभी आभार व्यक्त कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.