ETV Bharat / state

AAP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे की लाश होटल में मिली, पुलिस जांच में जुटी - सिकंदर कलेर की मौत

आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का बेटा सिकंदर कलेर देहरादून के जाखन स्थित एक होटल में मृत मिला है. सिकंदर की संदिग्ध मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

SS kale
SS kale
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 4:30 PM IST

देहरादूनः आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक होटल में मिला है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का बेटा सिकंदर कलेर (24 वर्ष) देहरादून के जाखन स्थित एक होटल में मृत मिला है. सिकंदर ने बुधवार की शाम करीब 4 बजे होटल में चेक इन किया था.

ये भी पढ़ेंः STH में इलाज के दौरान 3 साल के बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

होटल स्टाफ के मुताबिक बुधवार देर रात सिकंदर कमरा नंबर-209 में ठहरा हुआ था. सिकंदर देर रात अपने दोस्तों के साथ बाहर गया हुआ था. जब रात दो बजे लौटा तो उसकी हालत काफी खराब थी. ऐसे में उसका एक दोस्त उसे होटल के बाहर छोड़कर चला गया.

आम आदमी पार्टी के नेता डॉ शोएब अंसारी के मुताबिक सुबह जब सिकंदर किसी का फोन नहीं उठा रहा था तो उसके पिता एसएस कलेर ने उन्हें अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए होटल भेजा. सुबह जब 10:30 बजे कमरा नंबर 209 पहुंचे तो वह अंदर से बंद था. ऐसे में उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में कमरे को तुड़वाया तो अंदर सिकंदर का शव कमरे के बेड पर लड़ा था.

ये भी पढ़ेंः कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप, इंटर्न ने जारी किया ऑडियो

वहीं, होटल के कमरे में सिकंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जबकि, उसने बगल पर ही उल्टी भी की हुई थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. घटना के बाद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होटल पहुंचे.

कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने दिया था इस्तीफाः बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उनके इस्तीफे के बाद आप ने प्रदेश में तीन कार्यकारी अध्यक्ष, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा भी की थी.

देहरादूनः आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक होटल में मिला है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का बेटा सिकंदर कलेर (24 वर्ष) देहरादून के जाखन स्थित एक होटल में मृत मिला है. सिकंदर ने बुधवार की शाम करीब 4 बजे होटल में चेक इन किया था.

ये भी पढ़ेंः STH में इलाज के दौरान 3 साल के बच्चे की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

होटल स्टाफ के मुताबिक बुधवार देर रात सिकंदर कमरा नंबर-209 में ठहरा हुआ था. सिकंदर देर रात अपने दोस्तों के साथ बाहर गया हुआ था. जब रात दो बजे लौटा तो उसकी हालत काफी खराब थी. ऐसे में उसका एक दोस्त उसे होटल के बाहर छोड़कर चला गया.

आम आदमी पार्टी के नेता डॉ शोएब अंसारी के मुताबिक सुबह जब सिकंदर किसी का फोन नहीं उठा रहा था तो उसके पिता एसएस कलेर ने उन्हें अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए होटल भेजा. सुबह जब 10:30 बजे कमरा नंबर 209 पहुंचे तो वह अंदर से बंद था. ऐसे में उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में कमरे को तुड़वाया तो अंदर सिकंदर का शव कमरे के बेड पर लड़ा था.

ये भी पढ़ेंः कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप, इंटर्न ने जारी किया ऑडियो

वहीं, होटल के कमरे में सिकंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जबकि, उसने बगल पर ही उल्टी भी की हुई थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. घटना के बाद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होटल पहुंचे.

कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने दिया था इस्तीफाः बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उनके इस्तीफे के बाद आप ने प्रदेश में तीन कार्यकारी अध्यक्ष, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा भी की थी.

Last Updated : Sep 30, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.