मसूरी: छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की नई कार्यकारणी का मसूरी में गठन किया गया. मसूरी में एनएसयूआई के नवीन शाह को शहर अध्यक्ष, अमन कंडारी को शहर उपाध्यक्ष और सौरव पंवार को महासचिव बनाया गया है. इस मौके पर एनएसयूआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कांग्रेस नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनसे एनएसयूआई की रीति नीति पर चलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आह्वान भी किया.
इस मौके पर अगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के साथ ही समाज में जनता से जुड़े मुद्दों पर भी छात्रसंघ पदाधिकारी हमेशा मैदान में रहें, उसका निर्णय लिया गया है. पूर्व एनएसयूआई शहर अध्यक्ष जगपाल सिंह गुसाईं ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में इस वर्ष मुख्यमंत्री से अपील की गई है कि वह छात्र संघ चुनाव कराएं.
पढ़ें- 44 घंटे बाद चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल का चला पता, डीएम को फोन करके कहा जल्द लौटूंगा
इसे लेकर सरकार द्वारा विश्वविद्यालय व कॉलेजों से रिपोर्ट भी मांगी गई है. अब आगामी दिनों में छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं. इससे पहले एनएसयूआई अपनी तैयारियों में जुट गया है. कॉलेज में आने वाले विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने और उनकी विभिन्न समस्याओं को दूर कर समाधान करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही संगठन सेवा कार्य व समाज हित में भी लोगों के साथ खड़ा हो इसकी भी अपील की गई है. इस मौके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मेघ सिंह कंडारी, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान उपस्थित रहे.