देहरादून: राजधानी की लोकप्रिय डेस्टिनेशन वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) पर्यटकों के लिए एक बार फिर से खुल गया है. कोविड-19 महामारी के चलते एफआरआई को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. देहरादून एफआरआई परिसर को राज्य एवं केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार 1 फरवरी, 2021 से पुनः खोला जा रहा है. शुरुआत में कोविड को ध्यान में रखते हुए हर दिन केलव 150 पर्यटक और 100 लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए एफआरआई कैंपस में अनुमति दी जा रही है. भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: CM ने अपने विधायक के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया अस्पताल
पर्यटकों हेतु कैंपस प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा प्रातः भ्रमण हेतु सुबह 6 से 8 बजे तक खुला रहेगा. केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक एवं भ्रमणकर्ता ही कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे. सभी पर्यटक और मॉर्निंग वॉक करने वाले अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं. जिसके बाद प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर पर्यटन शुल्क जमा करना होगा. इससे संबंधित समस्त जानकारी fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध है.
आपको बता दें कि वन अनुसंधान संस्थान देहरादून, पर्यटकों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए हमेशा से विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है. यह संस्थान वानिकी शिक्षा एवं शोध का एक उत्कृष्ट केंद्र है. साथ ही यहां का मुख्य भवन एवं परिसर साल भर लाखों पर्यटकों एवं भ्रमणकर्ताओं को आर्कषित करता है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते पहली दफा एफआरआई के परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था, जो अब एक बार फिर से हटेगा.