मसूरी: वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का भुगतान करना एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोलर ऊर्जा पर काम करने के लिए सबको प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि जहां ग्रामीण अपने बिजली के बिलों का आना बंद कर सकते हैं, वहीं उसको रोजगार का साधन भी बना सकते हैं. उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा के तहत किए जा रहे कार्यों का उदाहरण देते हुए देश के ग्रामों को सूर्य ग्राम के रूप में स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही वन मंत्री सुबोध उनियाल इस दौरान आप पर हमला करने से भी नहीं चूके.
पीएम मोदी के यूथ एंपावरमेंट की तारीफ की: सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूथ एंपावरमेंट की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल की जयंती मना रहा होगा, तब आज का नौजवान इस देश का कर्णधार होगा. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में वही देश आगे बढ़ रहे हैं जो अनुसंधान पर केंद्रित हैं. प्रधानमंत्री ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर बात की है. युवा अविष्कार कर देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो संभावनाएं प्रकृति ने हमें दी हैं, उन सब संभावनाओं का इस्तेमाल कर देश को सशक्त भारत समर्थ भारत समृद्ध भारत और आत्मनिर्भर भारत की जो परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की है उसको पूरा किया जाने को लेकर सभी को काम करना होगा.
पढ़ें-पांवटा साहिब में आयोजित विजय संकल्प रैली में गरजे CM धामी, बोले- हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज
ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन होगा: वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वनों के संरक्षण और आम जनता को वनों से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द वन अधिनियम और वन पंचायतों के कानूनों पर संशोधन किया जा रहा है. जिससे वनों के संरक्षण के साथ लोगों को वनों से जोड़ा जा सके. वन पंचायतों के नियमों में संशोधन करके उसको लोगों के लिए व्यावहारिक बनाकर आजीविका से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि वन मंत्रालय ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में भी संशोधन करने जा रहा है. जिससे अपने खेतों में लगे पेड़ों को काटने का अधिकार स्वयं किसान को हो, उसे वन विभाग के चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने कहा कि कुछ पेड़ों को छोड़कर देवदार, बांज आदि पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं होगी.
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उत्तराखंड के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. उत्तराखंड में आप के मुख्यमंत्री के दावेदार आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास ना नेतृत्व है ना दिशा है और ना दशा है. दिल्ली से कोई भी व्यक्ति पहाड़ की तुलना नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रदेश उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री को शिक्षा व्यवस्था को लेकर चैलेंज किया गया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितने स्कूल हैं, उससे ज्यादा स्कूल उत्तराखंड के एक विधानसभा क्षेत्र में हैं. उन्होंने कहा कि जितना टैक्स दिल्ली को आता है, उतना टैक्स उत्तराखंड को नहीं मिलता है.
पढ़ें-हिमाचल से सीधे खटीमा पहुंचे सीएम धामी, प्रदेशवासियों को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं
उसके बावजूद सरकार ने पहाड़ के कोने कोने तक शिक्षा को पहुंचाने का काम किया है जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंग्रेजों के समय रखे गए नामों को बदलने का काम किया जा रहा है, जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि अभी भी अगर हम अंग्रेजियत से बाहर नहीं निकले तो यह दुर्भाग्य होगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश पर अंग्रेजों ने 200 साल तक राज किया और आज हमारे देश का हिंदुस्तानी इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बना है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है.