ऋषिकेश: गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला कंडी मार्ग त्रिवेंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. कंडी मार्ग के बनने से गढ़वाल से कुमाऊं के बीच की दूरी कम हो जाएगी. जिसको लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कंडी मोटर मार्ग को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता. हालांकि कुछ अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, लेकिन सरकार से ऊपर कोई नहीं हो सकता, कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.
दरअसल हरिद्वार कंडी मोटर मार्ग के लिए वन विभाग से क्लियरेंस मिलने के बाद उम्मीद जगी थी कि मार्ग का जल्द कार्य शुरू हो जाएगा. लेकिन एक बार फिर इस मोटर मार्ग का निर्माण रूक गया. वहीं ऋषिकेश पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ ऐसी शक्तियां हैं, जो एनजीओ और अधिकारियों को आगे करके उत्तराखंड के विकास को रोकने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मार्ग बनने से लोगों को काफी फायदा होगा और कई युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. वहीं प्रदूषण भी काफी हद तक कम होगा.
उन्होंने आगे कहा कि रोड के बनने से किसी भी तरह वन संपदा को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ अधिकारियों की मनमानी के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. लेकिन उन अधिकारियों को वे यह स्पष्ट बताना चाहेंगे कि कोई कुछ भी कर लो कांडी मोटर मार्ग जरूर बनेगा. उन्होंने कहा कि एक बार सरकार जिस कार्य पर मुहर लगा दे उस कार्य को ना तो अधिकारी और ना ही कोर्ट रोक सकता है. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री और मंत्री कहेंगे वही कार्य होगा.