देहरादूनः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हरक सिंह रावत को वन विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विकास योजनाओं पर बातचीत की. हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से समीक्षा बैठक लेते हुए अब तक चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना. इस दौरान हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.
बता दें कि 19 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खुद वन विभाग की समीक्षा बैठक लेने वाले हैं. ऐसे में इससे पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना और योजनाओं में गति देने को लेकर सख्त निर्देश भी दिए. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मंथन सभागार में अधिकारियों से बात की और इस दौरान राजीव भरतरी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश
वैसे हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी कैंपा समेत दूसरी योजनाओं के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बात की थी और कुछ फैसले भी लिए थे. अब वन विभाग एक बार फिर हरक सिंह रावत को मिलने के बाद इसकी समीक्षा की जानी है और इसके लिए विभाग के स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.