ETV Bharat / state

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, सीएम जल्द करेंगे वन महकमे की समीक्षा

उत्तराखंड में वन विभाग के विभिन्न कार्यों को लेकर बुधवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. तीरथ सरकार में वन विभाग की दोबारा जिम्मेदारी मिलने के बाद वन मंत्री ने सभी अधिकारियों को विभिन्न कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का संदेश भी दिया.

forest minister harak singh rawat
forest minister harak singh rawat
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:39 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हरक सिंह रावत को वन विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विकास योजनाओं पर बातचीत की. हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से समीक्षा बैठक लेते हुए अब तक चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना. इस दौरान हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि 19 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खुद वन विभाग की समीक्षा बैठक लेने वाले हैं. ऐसे में इससे पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना और योजनाओं में गति देने को लेकर सख्त निर्देश भी दिए. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मंथन सभागार में अधिकारियों से बात की और इस दौरान राजीव भरतरी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश

वैसे हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी कैंपा समेत दूसरी योजनाओं के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बात की थी और कुछ फैसले भी लिए थे. अब वन विभाग एक बार फिर हरक सिंह रावत को मिलने के बाद इसकी समीक्षा की जानी है और इसके लिए विभाग के स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

देहरादूनः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हरक सिंह रावत को वन विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विकास योजनाओं पर बातचीत की. हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से समीक्षा बैठक लेते हुए अब तक चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना. इस दौरान हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि 19 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खुद वन विभाग की समीक्षा बैठक लेने वाले हैं. ऐसे में इससे पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना और योजनाओं में गति देने को लेकर सख्त निर्देश भी दिए. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मंथन सभागार में अधिकारियों से बात की और इस दौरान राजीव भरतरी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश

वैसे हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी कैंपा समेत दूसरी योजनाओं के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बात की थी और कुछ फैसले भी लिए थे. अब वन विभाग एक बार फिर हरक सिंह रावत को मिलने के बाद इसकी समीक्षा की जानी है और इसके लिए विभाग के स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.