देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में कर्मचारियों की चली आ रही कमी को काफी हद तक दूर कर दिया गया है, इस कड़ी में वन विभाग को वन आरक्षियों से लेकर सहायक वन संरक्षक मिल गए हैं. इस दिशा में आज वन विभाग ने एक तरफ वन आरक्षियों को नियुक्ति दी तो दूसरी तरफ लोक सेवा आयोग ने भी सहायक वन संरक्षक के 43 पदों के लिए अंतिम चयनित सूची जारी कर दी है.
उत्तराखंड वन विभाग के लिए आज का दिन काफी अहम रहा. दरअसल, प्रदेश में वन कर्मचारियों की कमी को पूरा करते हुए 999 वन आरक्षियों के आज नियुक्ति आदेश जारी किए गए. आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से इन वन आरक्षियों की प्रथम चयन सूची वन विभाग को आज प्रेषित की गई. जिसके क्रम में मुख्य वन संरक्षक की तरफ से 999 वन आरक्षियों को नियुक्ति आदेश जारी किया गया.
पढ़ें- जन्मदिन के एक दिन पहले मासूम को गुलदार ने बनाया शिकार, इलाज के दौरान तोड़ा दम
उधर, वन विभाग द्वारा आयोग को 1218 पदों का अधियाचन प्रेषित किया गया था. जिसमें पहली सूची आयोग द्वारा प्रस्तुत की गई है जबकि बाकी अभ्यर्थियों की भी सूची जल्द प्रेषित की जाएगी. वन विभाग के लिए सहायक वन संरक्षक पद को भरे जाने को लेकर भी आज का दिन महत्वपूर्ण रहा. लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2019 की अंतिम सूची जारी कर दी. इस तरह उत्तराखंड वन विभाग को 43 सहायक वन संरक्षक मिल गए हैं.