देहरादूनः उत्तराखंड में अब वन महकमा हर साल वन्यजीवों की गणना करेगा. जिससे बाघ और हाथियों के प्रत्येक साल आंकड़े सार्वजनिक हो सकेंगे. वहीं, दूसरे वन्यजीवों की भी आधिकारिक संख्या की जानकारी साफ हो सकेगी. खासकर गुलदारों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.
- साल 2003- 2092
- साल 2005- 2105
- साल 2008- 2335
- साल 2019- 2500 से ज्यादा गुलदार
प्रदेश में बाघों की संख्या (राष्ट्रीय स्तर पर हुई गणना के आधार पर)
- साल 2018- 442
- साल 2014- 340
- साल 2010- 227
- साल 2006- 179
ये भी पढ़ेंःआयुर्वेद विवि में फीस वृद्धि को लेकर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से वन्यजीवों की गणना की जाती है. लेकिन राज्य स्तर पर कई सालों से वन्यजीवों की गणना नहीं हो पाई है. जिससे यह पता नही लग पाता कि प्रदेश के किस इलाकें में कितने वन्यजीव हैं. वहीं, प्रदेश में बढ़ते वन्यजीवों के हमलों को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अब हर साल वन्यजीवों की गणना की जाए. इससे मानव और वन्यजीवों के बीच की संघर्ष की घटनाओं में भी कमी आएगी.