देहरादूनः उत्तराखंड में वन विभाग न केवल महकमे के कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत करने जा रहा है, बल्कि लोगों की वनों को लेकर भूमिका को भी सुदृढ़ करने की तैयारी चल रही है. इस कड़ी में जहां फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमेटी के स्वरूप पर चिंतन किया जा रहा है तो वहीं सर्वश्रेष्ठ वन दरोगा पुरस्कार की भी शुरुआत करने की तैयारी चल रही है.
दरअसल, प्रदेश में धरातल पर काम करने वाले वन दरोगाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग एक नए पुरस्कार की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत बेहतर काम करने वाले वन दरोगाओं को सर्वश्रेष्ठ वन दरोगा पुरस्कार (Best Forest Guard Award) से नवाजा जाएगा. इसकी जानकारी वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है.
ये भी पढेंः उत्तराखंड में वन कर्मियों की ये मांग होने जा रही है पूरी, अधिवेशन में रखी गई 9 सूत्रीय मांगे
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल (Uttarakhand Forest Minister Subodh Uniyal) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके लिए बाकायदा एक स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया जाएगा, जो राज्य के वन दरोगाओं के काम का आकलन करेगी और इसके बाद सर्वश्रेष्ठ वन दरोगा का चयन किया जाएगा. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी बेहतर काम करते हैं, उनको पुरस्कार दिया जाना भी बेहद जरूरी है. इसलिए इसकी शुरुआत की जा रही है.
वहीं, दूसरी तरफ वन महकमा फॉरेस्ट फायर के लिए भी आम लोगों की भूमिका को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. वन विभाग का मानना है कि यदि सामाजिक भागीदारी (Community Participation for Forest Fire Control) बढ़ाया जाएगा. तभी वनों के संरक्षण की चुनौती और फॉरेस्ट फायर का सामना किया जा सकता है. इसके लिए उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट कमेटी (Forest Fire Management Committee in Uttarakhand) बनाने पर विचार किया जा रहा है. यह कमेटी ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जाएगी और ग्राम प्रधान के अधीन कमेटी काम करेगी.