डोइवाला: मानसून सत्र में वन माफिया जंगल में सक्रिय ना हों, इसके लिए वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. अवैध शिकार, अवैध खनन, अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग की टीम 25 किलोमीटर का सफर घने जंगलों में तय कर रही है.
आपको बता दें कि बरसात के समय जंगलों में वन माफिया सक्रिय हो जाते हैं. वन माफिया वन संपदा और जंगली जानवरों को नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए वन विभाग की टीम पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रही है. वन विभाग की टीम रोजाना जंगल में कई किलोमीटर का सफर तय करके वन माफिया को जंगल में घुसने से रोक रही है.
लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत वन विभाग की टीम मानसून सत्र में लंबी दूरी की गश्त जिसे लॉन्ग डिस्टेंस पेट्रोलिंग कहते हैं, की जा रही है. यह उन स्थानों पर की जा रही है जहां पर बरसात में रास्ते खराब हो जाते हैं या फिर बंद हो जाते हैं और इन स्थानों पर अवैध शिकार,अवैध कटान, अवैध खनन की संभावना बनी रहती है वहां पर यह विशेष गश्त की जा रही है.
यह भी पढ़ें-राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, डेंगू मामले पर सरकार को घेरा
लच्छीवाला वन रेंज के अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि अभी वन विभाग की टीम 30 सितंबर तक लॉन्ग डिस्टेंस पेट्रोलिंग का कार्यक्रम चल रही है. लेकिन उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्यक्रम और भी आगे बढ़ाया जा सकता है.
रेंज अधिकारी ने यह भी बताया कि विशेषकर सौंग नदी के आसपास जहां अवैध खनन की शिकायत मिलती है और उन जगहों पर जहां हाथी बाहुल्य क्षेत्र, गुलजार वाले क्षेत्र, वन्यजीव वाले क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है.
वन माफिया को जंगल में घुसने से रोकने के लिए किया जा रहा ये काम