डोईवाला: लच्छीवाला वन विभाग की टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के चलते शिकारी जंगलों में सक्रिय न हो रहा.
देहरादून के वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान के निर्देशों के अनुसार, लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत अति संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 25 किलोमीटर बीहड़, नदी, नालों और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र शामिल थे. लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल के नेतृत्व में वन कर्मियों ने लच्छीवाला, नकरौंदा, गोलकुंडा और जबरखेत इलाकों की 25 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की.
पढ़ें: नैनीताल: बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासियों से बढ़ा संक्रमण का खतरा
वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि इन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आम जनमानस व स्टाफ की पहुंच से बाहर के क्षेत्रों को विशेष रूप से टारगेट किया गया ताकि कोई वन्यजीव हाथी, गुलदार, हिरन आदि घायल अवस्था में न हो. किसी भी अप्रिय घटना पर उसका समाधान किया जा सके. लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि इसका उद्देश्य वन्य जीवो के अवैध शिकार को रोकना है. क्योंकि ऐसा अंदेशा है कि लॉकडाउन के कारण वन्यजीव तस्कर अधिक सक्रिय हो रहे हैं.
घनानंद उनियाल ने बताया कि इस सर्च अभियान के तहत अवैध खनन, अवैध पातन और अवैध आखेट पर पूर्णतया अंकुश लगाने का एक प्रयास है. और आगे भी वन विभाग की टीम इस तरह का सर्च अभियान जारी रखेगी.