ऋषिकेश: आबादी वाले क्षेत्रों में सांपों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी दौरान आज सुबह आईडीपीएल क्षेत्र में एक घर के बाहर अचानक अजगर दिखाई देने से वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद घर के सदस्यों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा.
दरअसल, आज सुबह आईडीपीएल स्थित एक घर के बाहर अजगर दिखाई दिया. अजगर को देखते ही घर में मौजूद सदस्य घबरा गए. लेकिन उन्होंने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए अजगर की सूचना वन कर्मी कमल सिंह राजपूत को दी. जिसके बाद कमल सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
ये भी पढ़ें : ऋषिकेश में नकली पेंट बनाने का भंडाफोड़, दुकान-गोदाम में पड़ा छापा
बता दें कि ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में लगतार जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने का सिलसिला जारी है. आए दिन जंगली जीव आबादी का रुख करते दिखाई दे रहे हैं.