ETV Bharat / state

हाथियों की मौत के बाद जागा वन महकमा, अब रेलवे ट्रैक पर उठाये गए ये बड़े कदम

नकरौंदा से लच्छीवाला तक करीब 3 से 4 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है जहां रेलवे ट्रैक पर हाथियों का विचरण लगातार बना रहता है. वन विभाग ने अब हाथियों की सुरक्षा के लिये प्लान बनाया है.

Dehradun news
रेलवे ट्रैक पर हाथियों की मौत को उठाये गए कदम
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 2:57 PM IST

देहरादून: हर साल रेलवे ट्रैक पर आने से कई हाथियों की मौत हो जाती है. जिससे बचने के लिए वन महकमे ने कमर कस ली है. राजधानी देहरादून के लच्छीवाला वन क्षेत्र में पिछले दिनों एक हाथी की मौत के बाद अब वन महकमा एक बार फिर इस क्षेत्र में हाथियों को बचाने की जद्दोजहद में जुट गया है. इस दिशा में क्षेत्र में चौकी स्थापित करने समेत ट्रेन की रफ्तार को भी कम रखने जैसे बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है.

रेलवे ट्रैक पर हाथियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम.

देहरादून के लच्छीवाला क्षेत्र में हाथियों की अच्छी खासी संख्या है. रेलवे ट्रैक होने के चलते कई बार हाथी ट्रैक से रास्ता पार करते वक्त अपनी जान भी गंवा बैठते हैं. कुछ दिन पहले ही हाथी के एक बच्चे की ऐसी एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. इससे पहले भी यहां हाथी कई दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. देहरादून वन विभाग ऐसी दुर्घटनाओं को लेकर गंभीरता दिखाते हुए अब इस क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने लगा है.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत

इस कड़ी में लच्छीवाला क्षेत्र में ही अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के साथ 2 चौकियां स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है. यही नहीं रेलवे के अधिकारियों से भी बात की गई है ताकि राजाजी नेशनल पार्क की तरह ही इस क्षेत्र में भी ट्रेन की गति को सीमित रखा जा सके. गौर हो कि नकरौंदा से लच्छीवाला तक करीब यह 3 से 4 किलोमीटर का क्षेत्र है जहां रेलवे ट्रैक पर हाथियों का विचरण लगातार बना रहता है.

देहरादून: हर साल रेलवे ट्रैक पर आने से कई हाथियों की मौत हो जाती है. जिससे बचने के लिए वन महकमे ने कमर कस ली है. राजधानी देहरादून के लच्छीवाला वन क्षेत्र में पिछले दिनों एक हाथी की मौत के बाद अब वन महकमा एक बार फिर इस क्षेत्र में हाथियों को बचाने की जद्दोजहद में जुट गया है. इस दिशा में क्षेत्र में चौकी स्थापित करने समेत ट्रेन की रफ्तार को भी कम रखने जैसे बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है.

रेलवे ट्रैक पर हाथियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम.

देहरादून के लच्छीवाला क्षेत्र में हाथियों की अच्छी खासी संख्या है. रेलवे ट्रैक होने के चलते कई बार हाथी ट्रैक से रास्ता पार करते वक्त अपनी जान भी गंवा बैठते हैं. कुछ दिन पहले ही हाथी के एक बच्चे की ऐसी एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. इससे पहले भी यहां हाथी कई दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. देहरादून वन विभाग ऐसी दुर्घटनाओं को लेकर गंभीरता दिखाते हुए अब इस क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने लगा है.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत

इस कड़ी में लच्छीवाला क्षेत्र में ही अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के साथ 2 चौकियां स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है. यही नहीं रेलवे के अधिकारियों से भी बात की गई है ताकि राजाजी नेशनल पार्क की तरह ही इस क्षेत्र में भी ट्रेन की गति को सीमित रखा जा सके. गौर हो कि नकरौंदा से लच्छीवाला तक करीब यह 3 से 4 किलोमीटर का क्षेत्र है जहां रेलवे ट्रैक पर हाथियों का विचरण लगातार बना रहता है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.