ETV Bharat / state

दो बड़े अफसरों की विदाई से वन विभाग और सरकार ने ली राहत की सांस, नये HoFF पर मंथन शुरू - Retirement of Vinod Singhal

उत्तराखंड वन विभाग से आज दो बड़े अधिकारी रिटायर हुए हैं. इनमें पहला नाम वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल का है. दूसरा नाम राजीव भरतरी का है, जो जैव विविधता बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. विभाग में इन दोनों अधिकारियों के बीच पद को लेकर नूरा कुश्ती देखने को मिली थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ब्रेक लगा था. आज ये दोनों अधिकारी एक साथ रिटायर हो गये हैं.

Etv Bharat
रिटायर हुए उत्तराखंड वन विभाग को बड़े अधिकारी
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स विनोद सिंघल और जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राजीव भरतरी आज रिटायर हो गए. इन दोनों अधिकारियों के रिटायरमेंट के साथ वन विभाग में वर्चस्व को लेकर चल रही जंग भी खत्म हो गई है. वन विभाग के मुखिया के तौर पर विनोद सिंघल के रिटायर होने के बाद अब नए हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स को लेकर कवायद तेज हो गई है. इसमें सबसे ऊपर अनूप मलिक का नाम आ रहा है. माना जा रहा है वे ही वन विभाग के नये बॉस हो सकते हैं.

विनोद सिंघल ने वन विभाग मुख्यालय तो राजीव भरतरी ने जैव विविधता बोर्ड के दफ्तर में रिटायरमेंट लिया. हालांकि, आईएफएस एसोसिएशन ने इन दोनों ही अधिकारियों को एक मंच पर लाते हुए रिटायरमेंट पर इन्हें विदाई दी. इस दौरान तमाम आईएफएस अधिकारियों ने इन दोनों ही अधिकारियों की कुशल, कार्य क्षमता और कार्यप्रणाली को लेकर अपनी बात भी रखी.
पढ़ें- HoFF पर खत्म हुआ सस्पेंस, सिंघल ने संभाला चार्ज, भरतरी को बायोडायवर्सिटी बोर्ड की जिम्मेदारी

बता दें वन विभाग के मुखिया के तौर पर कुर्सी पाने के लिए यह दोनों ही अधिकारी आपसी जंग में जुटे हुए थे. स्थिति यह थी कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी जा पहुंचा. इन दोनों ही अफसरों की लड़ाई में नाटकीय मोड़ तब आया जब सरकार ने विनोद सिंघल को वन विभाग का मुखिया बनाया. इसके बाद राजीव भरतरी भी हाईकोर्ट के फैसले से वन विभाग के मुखिया बने. मामले को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजीव भरतरी फिर से करीब 1 हफ्ते के लिए वन विभाग के मुखिया बने. एक हफ्ते बाद ही विनोद सिंघल भी सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के आदेश को स्टे करवा लाये. आखिरकार फिर से भरतरी को हटाकर विनोद सिंघल को वन विभाग का मुखिया बना दिया गया.
पढ़ें- वन मुखिया की लड़ाई में IFS अफसर राजीव भरतरी की हुई जीत, सरकारों के लिए भी ये फैसला बड़ा सबक

इस पूरे घटनाक्रम के चलते वन विभाग की सभी जगह खूब किरकिरी भी हुई, लेकिन, आज दोनों ही अफसरों ने एक मंच पर आकर यह जाहिर कर दिया कि अंत भला तो सब भला. हालांकि, अब भविष्य में यह उम्मीद की जानी चाहिए कि वन विभाग में बाकी अधिकारियों के आपसी हित का इस तरह टकराव नहीं होगा.
पढ़ें- राजीव भरतरी के बहाने हरीश रावत का सरकार पर तंज, बोले- क्या ये न्याय की अवहेलना नहीं, कार सेवा है?

वन विभाग के मुखिया बनेंगे अनूप मलिक? वन विभाग के मुखिया के तौर पर विनोद सिंघल के रिटायर होने के बाद अब नए हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स को लेकर कवायद तेज हो गई है. बता दें कि इस समय वरिष्ठता के क्रम में सबसे वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर अनुप मलिक मौजूद हैं. खास बात यह है कि सरकार ने भी वरिष्ठता के आधार पर ही इस शीर्ष पद को भरे जाने का फैसला लिया है. सरकार किसी भी विवाद को अब आगे नहीं चाहती है. लिहाजा अब यह करीब-करीब तय है कि अनूप मलिक ही उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया होंगे. अनूप मलिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की.

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स विनोद सिंघल और जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राजीव भरतरी आज रिटायर हो गए. इन दोनों अधिकारियों के रिटायरमेंट के साथ वन विभाग में वर्चस्व को लेकर चल रही जंग भी खत्म हो गई है. वन विभाग के मुखिया के तौर पर विनोद सिंघल के रिटायर होने के बाद अब नए हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स को लेकर कवायद तेज हो गई है. इसमें सबसे ऊपर अनूप मलिक का नाम आ रहा है. माना जा रहा है वे ही वन विभाग के नये बॉस हो सकते हैं.

विनोद सिंघल ने वन विभाग मुख्यालय तो राजीव भरतरी ने जैव विविधता बोर्ड के दफ्तर में रिटायरमेंट लिया. हालांकि, आईएफएस एसोसिएशन ने इन दोनों ही अधिकारियों को एक मंच पर लाते हुए रिटायरमेंट पर इन्हें विदाई दी. इस दौरान तमाम आईएफएस अधिकारियों ने इन दोनों ही अधिकारियों की कुशल, कार्य क्षमता और कार्यप्रणाली को लेकर अपनी बात भी रखी.
पढ़ें- HoFF पर खत्म हुआ सस्पेंस, सिंघल ने संभाला चार्ज, भरतरी को बायोडायवर्सिटी बोर्ड की जिम्मेदारी

बता दें वन विभाग के मुखिया के तौर पर कुर्सी पाने के लिए यह दोनों ही अधिकारी आपसी जंग में जुटे हुए थे. स्थिति यह थी कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी जा पहुंचा. इन दोनों ही अफसरों की लड़ाई में नाटकीय मोड़ तब आया जब सरकार ने विनोद सिंघल को वन विभाग का मुखिया बनाया. इसके बाद राजीव भरतरी भी हाईकोर्ट के फैसले से वन विभाग के मुखिया बने. मामले को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजीव भरतरी फिर से करीब 1 हफ्ते के लिए वन विभाग के मुखिया बने. एक हफ्ते बाद ही विनोद सिंघल भी सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के आदेश को स्टे करवा लाये. आखिरकार फिर से भरतरी को हटाकर विनोद सिंघल को वन विभाग का मुखिया बना दिया गया.
पढ़ें- वन मुखिया की लड़ाई में IFS अफसर राजीव भरतरी की हुई जीत, सरकारों के लिए भी ये फैसला बड़ा सबक

इस पूरे घटनाक्रम के चलते वन विभाग की सभी जगह खूब किरकिरी भी हुई, लेकिन, आज दोनों ही अफसरों ने एक मंच पर आकर यह जाहिर कर दिया कि अंत भला तो सब भला. हालांकि, अब भविष्य में यह उम्मीद की जानी चाहिए कि वन विभाग में बाकी अधिकारियों के आपसी हित का इस तरह टकराव नहीं होगा.
पढ़ें- राजीव भरतरी के बहाने हरीश रावत का सरकार पर तंज, बोले- क्या ये न्याय की अवहेलना नहीं, कार सेवा है?

वन विभाग के मुखिया बनेंगे अनूप मलिक? वन विभाग के मुखिया के तौर पर विनोद सिंघल के रिटायर होने के बाद अब नए हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स को लेकर कवायद तेज हो गई है. बता दें कि इस समय वरिष्ठता के क्रम में सबसे वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर अनुप मलिक मौजूद हैं. खास बात यह है कि सरकार ने भी वरिष्ठता के आधार पर ही इस शीर्ष पद को भरे जाने का फैसला लिया है. सरकार किसी भी विवाद को अब आगे नहीं चाहती है. लिहाजा अब यह करीब-करीब तय है कि अनूप मलिक ही उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया होंगे. अनूप मलिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.