ETV Bharat / state

वन विभाग ने वाहन सहित 35 नग देवदार के पकड़े, चालक मौके से फरार - Forest Department caught 35 pieces of deodar

वन विभाग ने वाहन सहित 35 नग देवदार के पकड़े हैं. ये घटना वन प्रभाग रिवर रेंज डाकपत्थर की है. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

Etv Bharat
वन विभाग ने वाहन सहित 35 नग देवदार के पकड़े,
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 3:13 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर के कनासर रेंज(Jaunsar Bawars Kanasar Range) से देवदार की लकड़ी की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी(Continuation of smuggling of wood continues) है. चकराता वन प्रभाग की रिवर रेंज डाकपत्थर टीम ने करनासर रेंज के मिनस बुल्हाड मोटर मार्ग पर एक वाहन को 35 नग देवदार(35 pieces of cedar) के साथ पकड़ा है. मौके से वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा.

वन प्रभाग चकराता की रिवर रेंज डाकपत्थर की गश्ती दल ने देर रात्रि को मिनस बुल्हाड मोटर मार्ग पर हिमाचल नंबर के एक वाहन का काफी पीछा किया. जिसके बाद आखिर में वाहन को पकड़ लिया गया. इस दौराव वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वाहन की तलाशी लेने पर 35 स्लीपर देवदार लकड़ी बरामद हुई.
पढे़ं- IMA POP: 69 ACC कैडेट्स को मिली ग्रेजुएट की उपाधि, POP में जनरल मनोज पांडे होंगे चीफ गेस्ट

गश्ती टीम द्वारा 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को रात्रि में पकड़कर रेंज परिसर डाकपत्थर लाया गया. रिवर रेंज अधिकारी डाकपत्थर चकराता वन प्रभाग ने बताया वाहन स्वामी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत अपराध जारी कर वाहन को कार्यालय में लाकर सीज कर दिया गया है.

विकासनगर: जौनसार बावर के कनासर रेंज(Jaunsar Bawars Kanasar Range) से देवदार की लकड़ी की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी(Continuation of smuggling of wood continues) है. चकराता वन प्रभाग की रिवर रेंज डाकपत्थर टीम ने करनासर रेंज के मिनस बुल्हाड मोटर मार्ग पर एक वाहन को 35 नग देवदार(35 pieces of cedar) के साथ पकड़ा है. मौके से वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा.

वन प्रभाग चकराता की रिवर रेंज डाकपत्थर की गश्ती दल ने देर रात्रि को मिनस बुल्हाड मोटर मार्ग पर हिमाचल नंबर के एक वाहन का काफी पीछा किया. जिसके बाद आखिर में वाहन को पकड़ लिया गया. इस दौराव वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वाहन की तलाशी लेने पर 35 स्लीपर देवदार लकड़ी बरामद हुई.
पढे़ं- IMA POP: 69 ACC कैडेट्स को मिली ग्रेजुएट की उपाधि, POP में जनरल मनोज पांडे होंगे चीफ गेस्ट

गश्ती टीम द्वारा 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को रात्रि में पकड़कर रेंज परिसर डाकपत्थर लाया गया. रिवर रेंज अधिकारी डाकपत्थर चकराता वन प्रभाग ने बताया वाहन स्वामी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत अपराध जारी कर वाहन को कार्यालय में लाकर सीज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.