ETV Bharat / state

देहरादून के पॉश इलाके में गुलदार के हमले के बाद हाई अलर्ट, वन विभाग और पुलिस ने लोगों से की ये अपील

Dehradun Leopard Terror बीते दिन देहरादून के कैनाल रोड के पास गुलदार ने एक 12 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है.वहीं घटनास्थल पर वन विभाग द्वारा पिंजरे लगा दिए गए हैं. वहीं पुलिस द्वारा लोगों को सचेत रहने की अपील की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 1:30 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के कैनाल रोड के पास रिस्पना नदी में गुलदार ने बच्चे पर हमला करने के बाद क्षेत्रवासी दहशत में है. गुलदार के हमले की घटनाओं के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है. वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र में पिंजरे लगाए हैं. वहीं राजपुर और रायपुर थाना पुलिस द्वारा कई अलग-अलग पेट्रोलिंग वाहनों से लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

गौर हो कि देहरादून के कैनाल रोड पर 12 वर्षीय बच्चे के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया था. गुलदार के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं गुलदार की धमक के बाद लोग खौफजदा हैं. वहीं गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने गश्त बढ़ा दी है और क्षेत्र में पिंजरे लगा दिए हैं. वहीं रात के समय पुलिस टीम भी लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रही है.वहीं घटना के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस को प्रभावित इलाकों में वाहनों से नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं. रायपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से प्रभावित इलाकों में वाहनों से गश्त की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून शहर में बड़ी घटना, शहर के पॉश इलाके में गुलदार का हमला, 12 साल के बच्चे पर किया अटैक

साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग दिया जा रहा है. जिसके बाद पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए लोगों को सचेत कर रहे हैं. वहीं लोगों को लोगों को सतर्क रहने के साथ ही अनावश्यक रूप से घर से ना निकले की अपील की जा रही है. बता दें कि सर्दी और धुंध बढ़ने के साथ ही गुलदार का खौफ बढ़ गया है. पिछले 20 दिनों में गुलदार दो बच्चों पर हमला कर चुका है, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे को गुलदार के शिकंजे से बचा लिया गया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आम जनता से प्रभावित इलाकों में रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले की अपील की है. वहीं आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग व पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करने को कहा है.

देहरादून: राजधानी देहरादून के कैनाल रोड के पास रिस्पना नदी में गुलदार ने बच्चे पर हमला करने के बाद क्षेत्रवासी दहशत में है. गुलदार के हमले की घटनाओं के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है. वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र में पिंजरे लगाए हैं. वहीं राजपुर और रायपुर थाना पुलिस द्वारा कई अलग-अलग पेट्रोलिंग वाहनों से लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

गौर हो कि देहरादून के कैनाल रोड पर 12 वर्षीय बच्चे के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया था. गुलदार के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं गुलदार की धमक के बाद लोग खौफजदा हैं. वहीं गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने गश्त बढ़ा दी है और क्षेत्र में पिंजरे लगा दिए हैं. वहीं रात के समय पुलिस टीम भी लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रही है.वहीं घटना के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस को प्रभावित इलाकों में वाहनों से नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं. रायपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से प्रभावित इलाकों में वाहनों से गश्त की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून शहर में बड़ी घटना, शहर के पॉश इलाके में गुलदार का हमला, 12 साल के बच्चे पर किया अटैक

साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग दिया जा रहा है. जिसके बाद पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए लोगों को सचेत कर रहे हैं. वहीं लोगों को लोगों को सतर्क रहने के साथ ही अनावश्यक रूप से घर से ना निकले की अपील की जा रही है. बता दें कि सर्दी और धुंध बढ़ने के साथ ही गुलदार का खौफ बढ़ गया है. पिछले 20 दिनों में गुलदार दो बच्चों पर हमला कर चुका है, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे को गुलदार के शिकंजे से बचा लिया गया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आम जनता से प्रभावित इलाकों में रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले की अपील की है. वहीं आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग व पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करने को कहा है.

Last Updated : Jan 16, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.