देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जहां 2 दिन पहले तक लोग गर्मी महसूस कर रहे थे. वही आज सुबह से ही पहाड़ी जनपदों में बर्फबारी और मैदानी जनपदों में बारिश हो रही है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान अनुसार प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी जनपदों में 24 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के अनेक स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में 24 और 25 अप्रैल को भी कुछ स्थानों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, 26 अप्रैल से एक बार फिर मौसम सामान्य होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.