देहरादून: सोमवार को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा स्थित कक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बंशीधर भगत ने धान खरीद को लेकर विभागीय तैयारियों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को एक अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिये.
बैठक में बंशीधर भगत ने 1 अक्टूबर 2021 खरीफ खरीद सत्र में धन क्रय के सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था की जांच कर ली जाये. धन क्रय केन्द्र की संख्या 239 के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इससे सम्बन्धित चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये, अपनी आवश्यकतानुसार इसे बढ़ा लें.
पढ़ें- चमोली में बादल फटने से मची तबाही, कई घरों में घुसा मलबा
इस सम्बन्ध में विभाग को धन क्रय केन्द्र पर पर्याप्त स्टाफ तैनात करने का निर्देश दिये गये. वर्तमान में धान क्रय पोर्टल पर कृषकों का पंजीकरण जारी है. 30 सितम्बर 2021 तक समस्त कृषकों के पंजीकरण और अपडेशन का कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिये गये.
पढ़ें- BJP OBC मोर्चा की बैठक में शामिल हुए CM धामी, कहा- बहुमत से बनाएंगे सरकार
जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानवार, ग्रामवार और बोया गया रकबा से सम्बन्धित कृषकों की सूची दे दें. जिससे सम्भावित उत्पादित मात्रा क्रय की जा सके. इस सम्बन्ध में यह भी निर्देश दिया गया कि कृषकों के पंजीकरण हेतु व्यापक प्रचार प्रसार मण्डी समिति के स्तर से किया जाये. अभी तक 1 करोड़ 32 लाख बोरों की व्यवस्था की जा चुकी है.
पढ़ें- CM धामी ने योजनाओं को लेकर लाभार्थियों को ऋण सुविधा हेतु कैंप लगाने के दिये निर्देश
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि जिस तरह से गेहूं की खरीद हुई और सुविधाजनक तरीके से गेहूं का भुगतान भी किया गया, उसी तरह से अब धान की खरीद की जानी है. उन्होंने बताया कि धान की खरीद को लेकर कहां-कहां पर केंद्र बनाए जाएंगे उसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. स्टाफ की तैनाती को लेकर भी कार्य पूरा हो चुका है.
खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कृषकों के पंजीकरण का काम तेजी से चल रहा है. 30 सितंबर से पहले इसे पूरा कर दिया जाएगा. वहीं, इसके अलावा ट्रांसपोर्ट को लेकर भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है. धान खरीद के लिए तकरीबन एक करोड़ 32 लाख से ज्यादा बोरों की व्यवस्था कर ली गई है. वहीं, 20 लाख बोरे और मंगाये गये हैं.