देहरादून: साल 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की मंगलवार को घोषणा कर दी गई है. इसमें उत्तराखंड रत्न और प्रतिष्ठित लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को संगीत नाटक अकादमी की ओर से संगीत अकादमी अवॉर्ड 2018 के लिए चुना गया है.
पढ़ें- बागपत जेल से रुड़की लाया गया कुख्यात रोबिन खोखर, पुलिस ने घंटों की पूछताछ
संगीत अकादमी हर साल 44 लोगों का नाम इस सूची में शामिल करती है. यह पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथों दिया जाता हैं. बता दें कि संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद, राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और ड्रामा अकादमी की बीती 26 जून को गुवाहाटी में एक बैठक हुई थी. बैठक में देश की चार जानी-मानी हस्तियों जाकिर हुसैन, सोनल मानसिंह, जतिन गोस्वामी और के. कल्याणसुंदरम पिल्लै को सर्वसम्मति से संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना है. अकादमी की यह फेलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है.
इसमें पारंपरिक लोक, जनजातीय संगीत, नृत्य, रंगमंच और कठपुतली नचाने के क्षेत्र में 10 कलाकारों को अकादमी पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार ने दूसरी बार 250 करोड़ रुपए का लिया कर्ज, जानिए क्या है वजह
जिसमें लोक संगीत उत्तर प्रदेश के लिए मालिनी अवस्थी, लोक संगीत खरताल राजस्थान के लिए, गाजी खान बरना, लोकगीत उत्तराखंड के लिए नरेंद्र सिंह नेगी, लोक रंगमंच (भांड पाथेर) के लिए जम्मू-कश्मीर से मोहम्मद सादिक भगत, हरिकथा, आंध्र प्रदेश से कोटा सचिदानन्द शास्त्री, लोक नृत्य मध्य प्रदेश के लिए अर्जुन सिंह ध्रुवे, लोक संगीत हिमाचल प्रदेश के लिए सोमनाथ भट्ट, कठपुतली (स्ट्रिंग), कर्नाटक से अनुपमा होसकरे, मुखोटे बनाने के लिए असम के हेम चंद्र गोस्वामी का नाम शामिल है.
-
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगीजी को लोकसंगीत के क्षेत्र में 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई।। pic.twitter.com/hFVdoKtiKu
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) July 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगीजी को लोकसंगीत के क्षेत्र में 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई।। pic.twitter.com/hFVdoKtiKu
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) July 17, 2019उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगीजी को लोकसंगीत के क्षेत्र में 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई।। pic.twitter.com/hFVdoKtiKu
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) July 17, 2019
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने नरेंद्र सिंह को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगीजी को लोकसंगीत के क्षेत्र में 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई.