देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सीएम आवास में उत्तराखंड के कलाकारों के दल ने भेंट की. इस अवसर पर उत्तराखंड में लोक कला एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई.
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक परम्परा को आगे बढ़ाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. किसी भी क्षेत्र की पहचान में वहां की लोक संस्कृति, बोली एवं लोक परम्परा का अहम योगदान होता है. जन चेतना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता में हमारे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
![Uttarakhand Folk artist](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13461352_cm.jpg)
पढ़ें- Chardham Yatra: केदारनाथ में हेलीपैड से हटाई गई बर्फ, चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह
इस अवसर पर उत्तराखंड के कलाकारों के दल में कमल भंडारी, जितेंद्र पंवार, पदम गुसाईं, रवि गुसाईं एवं अन्य कलाकार मौजूद थे.