डोइवाला: एक ओर जहां पूरा विश्व नया साल सेलिब्रेट कर रहा है, तो वहीं उत्तराखंड में नया साल मनाने आने वाले पर्यटक मायूस रहे. घने कोहरे ओर खराब मौसम की वजह से दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स प्रभावित रहीं. वहीं, दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते ज्यादातर फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर पा रही है.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि कुछ दिनों से दिल्ली में कोहरे के चलते दिल्ली से आने वाली हवाई उड़ानें प्रभावित हो रही है. हालांकि, देहरादून एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं और ज्यादा कोहरे के चलते ही विजिबिलिटी कम होती है. फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंडिंग में परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि अभी कुछ और दिनों तक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
पढ़ें- साल के पहले ही दिन एक्टिव हुई पुलिस, 16 पेशेवर गिरोह के 54 अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि फ्लाइटों के देरी से पहुंचने पर पर्यटकों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है. वर्तमान में अलग-अलग कंपनियों की 21 फ्लाइटों का आगमन और प्रस्थान हो रहा है. इस दौरान पर्यटकों की कोई परेशानी न हो इसलिए उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.