देहरादून: मानसून के दस्तक देते ही राजधानी में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़नी लगी हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते रिस्पना, बिंदाल, दुल्हनी और नालापानी जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इस कारण नदी किनारे बसे राजधानी के 30 से अधिक आबादी वाले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है.
बता दें कि नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सिंचाई विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत बाढ़ की संभावना को देखते हुए नदियों के किनारे बसे परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में पलायन के दर्द से सुबक रहे गांव, लोग कर रहे बेहतर दिन लौटने का इंतजार
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत रविवार को प्रदेश के 7 जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. इसमें देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर शामिल हैं.
वहीं प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश का सिलसिला 8 और 9 जुलाई को भी जारी रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश में 10 जुलाई से बारिश में कुछ कमी देखने को मिल सकती है.