ETV Bharat / state

दून से गाजियाबाद, लुधियाना और पिथौरागढ़ जाना होगा आसान, आज से हवाई सेवा हुई शुरू, जानें किराया और टाइम - डोईवाला न्यूज

Dehradun Jolly Grant Airport का लगातार विस्तार किया जा रहा है. यहां से नए-नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है. आज देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गाजियाबाद और लुधियाना के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं, वहीं इस महीने पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने वाली है. Flight starts from Dehradun Jolly Grant Airport

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 3:10 PM IST

डोईवाला: उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से धीरे-धीरे उत्तराखंड को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा जा रहा है. आज 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्य शहर गाजियाबाद और पंजाब के लुधियाना के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू हो गई है.

जानकारी के मुताबिक सुबह 8.10 पर 19 सीटर एयरक्राफ्ट देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के लिए उड़ान भरेगा. करीब 55 मिनट के सफर के बाद ये फ्लाइट हिंडन एयरबेस पर उतरेगी. इसके बाद यही विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लुधियाना के लिए उड़ान भरेगा. देहरादून एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने इसका जानकारी दी.
पढ़ें- दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था सोना, देहरादून एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

वहीं, हिंडन एयरबेस से दोपहर को करीब 12.55 बजे ये फ्लाइट देहरादून के लिए टेक ऑफ करेगी और और दोपहर को करीब 1.50 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, जिसका किराया 3181 रुपए होगा. निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 19 सीटर प्लाई बिग जहाज हफ्ते में 5 दिन (बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को अपनी सेवाएं देगा. यह फ्लाइट देहरादून से गाजियाबाद और वहां से लुधियाना जाएगी. इसके अलावा 15 अगस्त को देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है. इस फ्लाइट का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच लंबे समय से फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है.
पढ़ें- देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

डोईवाला: उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से धीरे-धीरे उत्तराखंड को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा जा रहा है. आज 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्य शहर गाजियाबाद और पंजाब के लुधियाना के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू हो गई है.

जानकारी के मुताबिक सुबह 8.10 पर 19 सीटर एयरक्राफ्ट देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के लिए उड़ान भरेगा. करीब 55 मिनट के सफर के बाद ये फ्लाइट हिंडन एयरबेस पर उतरेगी. इसके बाद यही विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लुधियाना के लिए उड़ान भरेगा. देहरादून एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने इसका जानकारी दी.
पढ़ें- दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था सोना, देहरादून एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा

वहीं, हिंडन एयरबेस से दोपहर को करीब 12.55 बजे ये फ्लाइट देहरादून के लिए टेक ऑफ करेगी और और दोपहर को करीब 1.50 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, जिसका किराया 3181 रुपए होगा. निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 19 सीटर प्लाई बिग जहाज हफ्ते में 5 दिन (बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को अपनी सेवाएं देगा. यह फ्लाइट देहरादून से गाजियाबाद और वहां से लुधियाना जाएगी. इसके अलावा 15 अगस्त को देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है. इस फ्लाइट का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच लंबे समय से फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है.
पढ़ें- देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.