देहरादून: डीआईजी के निर्देश पर जनपद के सभी क्षेत्रों में अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की जा रही है, जिसके तहत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने रमजान के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरुक करने का काम किया.
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई. फ्लैग मार्च रिस्पना पुल से शुरू होकर धर्मपुर, 6 नंबर पुलिया, जोगीवाला, डिफेंस कॉलोनी, बाईपास होते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पर खत्म किया गया.
यह भी पढ़ें-देहरादून: एसपी सिटी श्वेता चौबे चुनीं गईं कोरोना वॉरियर ऑफ द डे
बता दें कि कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है.