देहरादून: समूचा देश आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. राजधानी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया. राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तिरंगा फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
प्रीतम सिंह ने कहा कि आज पूरे देश और दुनिया में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. निश्चित रूप से इस गणतंत्र दिवस को पाने के लिए देश के लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं.
उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर देश में चल रही वर्तमान स्थिति को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में देश को आजादी मिली और राष्ट्र के संविधान का निर्माण हुआ, लेकिन आज देश की बहुत दुखद स्थिति है. देश में जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद हुआ था, लेकिन इस नारे के विपरीत किसान आंदोलनरत हैं, यह देश में बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो रखी है.
यह भी पढ़ें-72वें गणतंत्र दिवस पर जानें संविधान के महत्वपूर्ण तथ्य, डालें एक नजर
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों से कांग्रेस कहना चाहती है कि सरकार बार-बार किसानों को टेबल पर बातचीत के लिए बुलाती है, लेकिन साथ में यह भी कहती है कि तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. ऐसे में फिर कैसे वार्ता संभव हो पाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुनकर उनकी मांगों का हल निकालना चाहिए.