देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. इन हालात में शहर के अंदर पार्किंग की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है. पर्यटक सीजन में पार्किंग स्थान की कमी के कारण शहर में जाम भी लग जाता है, जिससे आम आदमी को दो चार होना पड़ता है. हालांकि अब जल्द ही लोगों को इस समस्या से छुड़कारा मिल जाएगा. क्योंकि जल्द ही मसूरी में निर्माणाधीन मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है.
मसूरी में मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण होने के बाद पर्यटकों को गाड़ी पार्क करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. मसूरी में पार्किंग की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग 35 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण शुरू किया था, जहां एक साथ 212 कारें पार्क हो सकेंगी.
पढ़ें- उत्तराखंड को सौगात: मसूरी बाईपास टनल के लिए नितिन गडकरी ने स्वीकृत किए ₹700 करोड़
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रांतीय खंड देहरादून के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि यह मल्टी लेवल पार्किंग पांच मंजिला है. वर्तमान में इसकी पांचों मंजिलें तैयार हो चुकी हैं, लेकिन कोरोना कर्फ्यू में ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत खड़ी होने के चलते कार को एक लेवल से दूसरे लेवल पर ले जाने के कुछ उपकरण नहीं पहुंच सके हैं, जिसकी वजह से निर्माण कार्य में देरी हो रही है. यह सभी उपकरण गुरुग्राम से आने हैं.
गौरतलब है कि निर्धारित लक्ष्य के तहत मसूरी की इस मल्टी लेवल पार्किंग को इस साल अक्टूबर माह तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी पड़ने से अब यह मल्टी लेवल पार्किंग इस साल दिसंबर माह तक बनकर तैयार हो सकेगी.