ETV Bharat / state

ब्रिटेन से देहरादून लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित, मसूरी और खटीमा में भी नए मामले सामने आए - मसूरी में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए

ब्रिटेन से आए लोगों में कोरोना की पुष्टि होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी 5 लोगों को अलग से क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की निगाहें इन 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इनके एनआईवी भेजे गए सैंपल की आने वाली रिपोर्ट पर है.

corona
कोरोना
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:45 PM IST

देहरादून/मसूरी/खटीमा: ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर देश में भी एहतियात बरती जा रही है. उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. ब्रिटेन समेत अन्य देशों से उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. राजधानी देहरादून में भी ब्रिटेन से आए 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है. इससे पहले उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जो 25 दिसंबर को ही ब्रिटेन से लौटी थी.

ब्रिटेन से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे लोगों को इन दिनों स्वास्थ्य विभाग ट्रेस करने में जुटा हुआ है. पिछले एक महीने में 131 लोग ब्रिटेन से देहरादून पहुंचे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन से लौटे लोगों को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद उत्तराखंड में भी इसको लेकर सर्तक हो गया है. इसी के चलते उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग इन दिनों ऐसे सभी लोगों को ढूंढने में लगा है जो ब्रिटेन से आए है या फिर जिन्होंने वहां का यात्रा की है. देहरादून में ऐसे कोई लोग है जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटे है. ऐसे 131 लोगों में से फिलहाल 41 लोगों को ट्रेस करने के बाद उनके सैंपल ले लिए गए हैं.

चिंता की बात यह है कि इनमें से फिलहाल 5 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इन 5 लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार के हैं और वह आयरलैंड की नागरिकता लिए हुए हैं. उधर इन 5 लोगों के संपर्क में आए एक व्यक्ति में भी कोरोना पाया गया है. इस तरह कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड: सोमवार को मिले 205 नए केस, 6 मरीजों की मौत

ब्रिटेन से आए लोगों में कोरोना की पुष्टि होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी 5 लोगों को अलग से क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की निगाहें इन 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इनके एनआईवी भेजे गए सैंपल की आने वाली रिपोर्ट पर है.

दरअसल, कौन सा कोरोना है, इसका पता दिल्ली और पुणे में स्थित एनआईवी लैब में ही जांच के बाद पता चल सकता है. ऐसे में सभी की निगाहें आने वाली उस रिपोर्ट पर है. देहरादून में आए ऐसे 131 लोगों को ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर बैठे हैं तो कई लोगों ने अपने एड्रेस आधे दिए हैं. जिसके कारण उन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है. हालांकि काफी लोगों को सोमवार को ट्रेस कर लिया गया. जिसके बाद अब मंगलवार को बड़े स्तर पर सैंपलिंग की जाएगी. जिन लोगों में फिलहाल संक्रमण मिला है उनमें 4 लोग 30 साल से कम उम्र के युवा हैं, जबकि एक व्यक्ति 45 साल का है,. संक्रमित पाए गए यह सभी लोग हाल ही में 15 दिसंबर को देहरादून लौटे थे.

मसूरी: नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि

मसूरी में सोमवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए है. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है. मसूरी में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में 137 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें से नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मसूरी कोविड-19 इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में पिछले दो दिनों से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. जिसको लेकर सोमवार को 9 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए है. सभी कोरोना संक्रमित मरीज एसिंप्टोमेटिक है. वह सभी को होम आइसोलेट किया गया है.

खटीमा में कोरोना के नौ नए मामले

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में भी कोरोना के नौ नए मामले सामने आए है. जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर के 266 कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट 28 दिसंबर को आई है. जिसमें पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं 26 दिसंबर को भी 251 लोगों को सैंपल लिया गया था. जिसमें चार लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह खटीमा में सोमवार को कोरोना के कुल नौ मामले सामने आए है. खटीमा प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि खटीमा में रोजाना 250 से 300 लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं, जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं उनको तत्काल आइसोलेट किया जा रहा हैं.

देहरादून/मसूरी/खटीमा: ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर देश में भी एहतियात बरती जा रही है. उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. ब्रिटेन समेत अन्य देशों से उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. राजधानी देहरादून में भी ब्रिटेन से आए 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है. इससे पहले उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जो 25 दिसंबर को ही ब्रिटेन से लौटी थी.

ब्रिटेन से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे लोगों को इन दिनों स्वास्थ्य विभाग ट्रेस करने में जुटा हुआ है. पिछले एक महीने में 131 लोग ब्रिटेन से देहरादून पहुंचे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन से लौटे लोगों को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद उत्तराखंड में भी इसको लेकर सर्तक हो गया है. इसी के चलते उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग इन दिनों ऐसे सभी लोगों को ढूंढने में लगा है जो ब्रिटेन से आए है या फिर जिन्होंने वहां का यात्रा की है. देहरादून में ऐसे कोई लोग है जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटे है. ऐसे 131 लोगों में से फिलहाल 41 लोगों को ट्रेस करने के बाद उनके सैंपल ले लिए गए हैं.

चिंता की बात यह है कि इनमें से फिलहाल 5 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इन 5 लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार के हैं और वह आयरलैंड की नागरिकता लिए हुए हैं. उधर इन 5 लोगों के संपर्क में आए एक व्यक्ति में भी कोरोना पाया गया है. इस तरह कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड: सोमवार को मिले 205 नए केस, 6 मरीजों की मौत

ब्रिटेन से आए लोगों में कोरोना की पुष्टि होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी 5 लोगों को अलग से क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की निगाहें इन 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इनके एनआईवी भेजे गए सैंपल की आने वाली रिपोर्ट पर है.

दरअसल, कौन सा कोरोना है, इसका पता दिल्ली और पुणे में स्थित एनआईवी लैब में ही जांच के बाद पता चल सकता है. ऐसे में सभी की निगाहें आने वाली उस रिपोर्ट पर है. देहरादून में आए ऐसे 131 लोगों को ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर बैठे हैं तो कई लोगों ने अपने एड्रेस आधे दिए हैं. जिसके कारण उन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है. हालांकि काफी लोगों को सोमवार को ट्रेस कर लिया गया. जिसके बाद अब मंगलवार को बड़े स्तर पर सैंपलिंग की जाएगी. जिन लोगों में फिलहाल संक्रमण मिला है उनमें 4 लोग 30 साल से कम उम्र के युवा हैं, जबकि एक व्यक्ति 45 साल का है,. संक्रमित पाए गए यह सभी लोग हाल ही में 15 दिसंबर को देहरादून लौटे थे.

मसूरी: नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि

मसूरी में सोमवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए है. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है. मसूरी में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में 137 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें से नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मसूरी कोविड-19 इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में पिछले दो दिनों से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. जिसको लेकर सोमवार को 9 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए है. सभी कोरोना संक्रमित मरीज एसिंप्टोमेटिक है. वह सभी को होम आइसोलेट किया गया है.

खटीमा में कोरोना के नौ नए मामले

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में भी कोरोना के नौ नए मामले सामने आए है. जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर के 266 कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट 28 दिसंबर को आई है. जिसमें पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं 26 दिसंबर को भी 251 लोगों को सैंपल लिया गया था. जिसमें चार लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह खटीमा में सोमवार को कोरोना के कुल नौ मामले सामने आए है. खटीमा प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि खटीमा में रोजाना 250 से 300 लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं, जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं उनको तत्काल आइसोलेट किया जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.