देहरादूनः शुक्रवार को उत्तराखंड शासन ने बंपर प्रमोशन किए हैं. जिसमें 5 आईपीएस के साथ-साथ 12 सचिवालय संवर्ग के अधिकारियों का भी प्रमोशन किया गया है. नए साल के मौके पर उत्तराखंड शासन की तरफ से अधिकारी कर्मचारियों को तोहफे के रुप में बंपर प्रमोशन किए गए हैं. जहां एक तरफ 5 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए तो वहीं दूसरी तरफ शासन में 12 सचिवालय सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है.
सचिवालय सेवा के इन 12 अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
-सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी के रूप में कार्यरत आरके पांडे, सुधीर नेगी और राजेंद्र सिंह झींकवाण की अनु सचिव पद पर पदोन्नति की गई.
-सचिवालय सेवा के अनुसूची पद पर कार्यरत अखिलेश मिश्रा, रीता क्वीरा और हीरा सिंह बसेड़ा की उप सचिव पद पर पदोन्नति.
-सचिवालय सेवा के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत मदन मोहन सेमवाल की अपर सचिव पद पर पदोन्नति.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में सुधार, कल एम्स से होंगे डिस्चार्ज
-सचिवालय सेवा के समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत अरविंद शर्मा, वंदना असवाल, पूनम जोशी और युक्ता मित्तल की पदोन्नति अनुभाग अधिकारी के रूप में की गई.
-सचिवालय सेवा के उपसचिव पद पर कार्यरत महावीर सिंह की संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नति.
5 आईपीएस के प्रमोशन
वहीं, उत्तराखंड गृह विभाग से 5 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति की गई है. इनमें 2003 बैच की आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा को जोकि वर्तमान में जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण के निदेशक हैं, उन्हें प्रमोशन करके पुलिस महानिरीक्षक के सम्यक पदोन्नति दी गई है.
वहीं, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिरीक्षक यानी एडीजी के पद के सम्यक प्रमोशन दिया गया है. जबकि, 2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंदरजीत सिंह को पदोन्नत कर सलेक्शन ग्रेड दिया गया है.