मसूरीः उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मसूरी में भी रविवार को पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें कोविड-19 का इंचार्ज भी शामिल है. वहीं, 57 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं.
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले भट्टा गांव के एक 32 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उसके जीजा, पत्नी और 5 वर्षीय बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने भट्टा गांव के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया था. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जिनकी रिपोर्ट आ गई है. जिसमें पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3537 पहुंची, आज मिले 120 केस
मसूरी कोविड-19 नोडल अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि बार्लोगंज निवासी एक युवक और भट्टा गांव के 3 लोगों के साथ सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. पांचों मरीजों को दून अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, उनके संपर्क में आए करीब 50 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. जबकि, 7 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.